अमेरिका में एक और बड़ा विमान हादसा, 6 लोगों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका में पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया शहर में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत की खबर है।
घटना शाम के समय उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया के रूजवेल्ट शॉपिंग मॉल के पास हुई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान ने इलाके में कई घरों और वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
विमान में एक बाल रोगी, 4 चालक दल के सदस्य और रोगी का अनुरक्षक शामिल था। सभी की मौत की संभावना है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, मेडिकल विमान लीरजेट 55, हादसे के समय फिलाडेल्फिया से स्प्रिंगफील्ड, मिसौरी जा रहा था।
हवाई पट्टी से उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद रूजवेल्ट मॉल के बाहर एक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बाल रोगी फिलाडेल्फिया से उपचार कराकर मेक्सिको जा रहा था।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें विमान नीचे गिरता हुआ और तेज धमाका होते दिख रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला।
घटना
कुछ दिन पहले हुआ था वाशिंगटन में बड़ा विमान हादसा
अमेरिका में कुछ पहले वाशिंगटन डीसी के पास हुए बड़े विमान हादसे के कुछ दिन बाद ही यह हादसा हुआ है।
वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री जेट विमान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था।
हादसे के बाद विमाना और हेलीकॉप्टर दोनों नदी में गिर गए थे। हादसे में 67 लोगों की मौत हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलाडेल्फिया विमान हादसे पर दुख जताया है।
ट्विटर पोस्ट
विमान हादसे का दृश्य
Plane crash on Cottman Ave, Philadelphia pic.twitter.com/FCWOCaQVNo
— SJ (@as1lmhsa) February 1, 2025
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
❗️Panic at Philadelphia plane crash site
— RT (@RT_com) February 1, 2025
Thick smoke billows as multiple cars up in flames https://t.co/nl3kXrmiMp pic.twitter.com/FTTCniUksa