डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में गोली से बचाने वाले एजेंट को सीक्रेट सर्विस का निदेशक बनाया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान चली गोली से बचाने वाले एजेंट शॉन क्यूरन को बड़ा इनाम दिया है। ट्रंप ने उन्हें अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का निदेशक बनाया है।
ट्रंप ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'शॉन क्यूरन को अगले निदेशक के रूप में नियुक्त करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। शॉन एक महान देशभक्त हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे परिवार की रक्षा की है।'
अनुभव
शॉन के पास है 23 साल का अनुभव
ट्रंप ने आगे लिखा, 'मैं उन पर सीक्रेट सर्विस के बहादुर पुरुषों और महिलाओं का नेतृत्व करने का भरोसा करता हूं। शॉन के पास कानून प्रवर्तन का 23 साल का अनुभव है। उन्होंने नेवार्क फील्ड ऑफिस में विशेष एजेंट के रूप में 2001 में सीक्रेट सर्विस में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने जिले के लिए सुरक्षा, खुफिया जानकारी, जांच, भर्ती और रसद सहायता का संचालन किया। मेरे पहले कार्यकाल में शॉन राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट थे।'
भरोसा
शॉन पर इतना भरोसा क्यों करते हैं ट्रंप?
ट्रंप ने बताया कि शॉन ने उनके राष्ट्रपति रहने के दौरान कई सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की प्रत्यक्ष निगरानी और जिम्मेदारी उठाई और उनके आवासों के लिए सुरक्षा योजनाओं को बढ़ाया।
उन्होंने बताया कि पेंसिल्वेनिया के बटलर में जब एक हत्यारे की गोली से उनकी जान पर बन आई, तब अपनी जान जोखिम में डालकर शॉन ने उनको बचाया।
उन्होंने कहा कि उन्हें शॉन पर पूरा भरोसा है कि वह सीक्रेट सर्विस को पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत बनाएंगे।
घटना
पेंसिल्वेनिया में क्या हुआ था?
पेंसिल्वेनिया के बटलर में 14 जुलाई, 2024 को चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक उनके कान को छूकर निकल गई।
हमले में ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के स्नाइप ने हमलावर 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को ढेर कर दिया।
क्रुक्स के शव के पास एक असॉल्ट राइफल (AR-15) पाई गई। हमले के बाद लोग लोग सीक्रेट सर्विस की आलोचना कर रहे थे।
जानकारी
सीक्रेट सर्विस के लिए बाहर से निदेशक चुनने की थी सिफारिश
ट्रंप की रैली के दौरान शॉन पर सुरक्षा का जिम्मा था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और गोली ट्रंप के कान से छूकर निकली। सीक्रेट सर्विस के रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी ने बाहर से निदेशक चुनने की सिफारिश की थी, लेकिन ट्रंप ने शॉन को चुना।