Page Loader
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का पहला साक्षात्कार, जो बाइडन और दूसरे कार्यकाल पर क्या कहा? 
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का पहला साक्षात्कार सामने आया है

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का पहला साक्षात्कार, जो बाइडन और दूसरे कार्यकाल पर क्या कहा? 

लेखन आबिद खान
Jan 23, 2025
12:39 pm

क्या है खबर?

दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला साक्षात्कार सामने आया है। फॉक्स न्यूज को दिए इस साक्षात्कार में ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपने लोगों को माफी देने और दूसरे कार्यकाल के बारे में कई बातें कहीं। ट्रंप ने बाइडन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने बाइडन की तरह अपने लोगों को माफी नहीं दी। ट्रंप ने नीतियों को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी को भी आड़े हाथों लिया।

बाइडन

बाइडन को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा, "यह आदमी हर किसी को माफी देने के लिए इधर-उधर घूमता रहा। आप जानते हैं कि मजेदार और शायद दुखद बात यह है कि उसने खुद को माफी नहीं दी। अगर आप इस पर गौर करें तो यह सब उसी की वजह से हुआ है।" दरअसल, बाइडन ने राष्ट्रपति रहते अपने बेटे हंटर, भाई जेम्स और फ्रांसिस, बहन वेलेरी और उनके पति जॉन ओवेंस को माफी दे दी थी।

अवैध अप्रवासी

अवैध अप्रवासियों को लेकर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, "हमारे देश में हजारों की संख्या में आतंकवादी हैं। हम इसका ध्यान रखेंगे। हमें उन शहरों को दी जाने वाली धनराशि में कटौती करनी पड़ेगी, जो अप्रवासियों को निर्वासित करने के कानून को लागू करने में हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। मुझे सच में ऐसा करना पड़ सकता है। कभी-कभी यही एकमात्र तरीका होता है जो हम कर सकते हैं।" ट्रंप ने अमेरिका से संचालित मैक्सिकन कार्टेल को भी आतंकवादी करार दिया।

नीतियां

बाइडन की नीतियों पर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने बाइडन की आव्रजन नीति की लेकर कहा, "लाखों लोगों को आने की अनुमति देना सामान्य ज्ञान की घोर विफलता थी। मेरा मानना ​​है कि यह संख्या 2.10 करोड़ है, जिनमें से बड़ा हिस्सा अपराधी हैं। बाइडन ने दुनिया भर की जेलों को हमारे देश में खाली कर दिया है।" डेमोक्रेटिक पार्टी को लेकर ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग समझ रहे हैं कि डेमोक्रेट शासन नहीं कर सकते हैं और उनकी नीतियां भयानक हैं।"

टिकटॉक

टिकटॉक प्रतिबंध पर भी बोले ट्रंप

ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि टिकटॉक आसपास ही रहने वाला है। आप चीन में बनने वाली हर चीज के लिए ऐसा कह सकते हैं। हमारे टेलीफोन भी चीन में बने हैं। टिकटॉक के यूजर्स मुख्यतः युवा हैं। क्या युवाओं की जासूसी करना महत्वपूर्ण है?" दरअसल, ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद टिकटॉक को अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के जरिए टिकटॉक को 75 दिनों की मोहलत दी थी।