राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल कार्यालय की बदली सूरत, जानिए क्या-क्या बदलाव हुए
क्या है खबर?
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। इसके साथ ही 4 साल बाद उनकी व्हाइट हाउस में वापसी हो गई।
शपथ के कुछ ही घंटों बाद 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू एनडब्ल्यू स्थित उनके आवास और ओवल कार्यालय में कई बदलाव किए गए, जिससे कार्यालय की सूरत ही बदल गई।
ये सभी बदलाव मूविंग डे (सत्ता स्थांतरण) की परंपराओं का हिस्सा हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कार्यालय में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।
तस्वीर
ट्रंप के कार्यालय में लगी पूर्व राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की तस्वीर
ट्रंप के कार्यालय के ओवरहाल के हिस्से में पूर्व राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की तस्वीर को फिर से लगाया गया है। ट्रंप ने 2017 में भी जैक्सन की तस्वीर को अपने कार्यालय में जगह दी थी।
जैक्सन अमेरिकी इतिहास में काफी अहम स्थान रखते हैं। वह क्रांतिकारी युद्ध और 1812 के युद्ध में सेवा करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे।
वह एक सैन्य नायक, वकील, न्यायाधीश और एक बागान मालिक भी थे, जिन्होंने अपनी दृढ़ता के लिए 'ओल्ड हिकरी' उपनाम मिला था।
अन्य
इन नेताओं की तस्वीरों को भी मिली जगह
जैक्सन की तस्वीर के अलावा, कार्यालय में जॉर्ज वाशिंगटन की तस्वीर भी लगाई गई है। उनकी तस्वीर के दोनों ओर देश के प्रथम ट्रेजरी सचिव अलेक्जेंडर हैमिल्टन और देश के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन तस्वीर भी हैं।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की तस्वीर को भी कार्यालय में वापस लाया गया है।
हालांकि, ट्रंप ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश को उपहार में मिली ब्रिटिश राजदूत सर क्रिस्टोफर मेयर और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की प्रतिमा की जगह नहीं बदली है।
जानकारी
रॉबर्ट एफ कैनेडी की प्रतिमा हटाई
ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी की प्रतिमा हटा दी है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने ओवल ऑफिस में प्रमुखता से प्रदर्शित किया था। बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने कैनेडी के बेटे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अपने मंत्रिमंडल में जगह भी दी है।
परिवार
चांदी की ईगल मूर्तियां और परिवार का स्पर्श
ट्रंप ने कार्यालय के फायरप्लेस मेंटल पर चांदी की ईगल मूर्तियां और उनके नाम से सुसज्जित एक चौकोर पेपरवेट भी रखा है।
उन्होंने कार्यालय में निजी स्पर्श जोड़ने के लिए छोटी टेबल पर अपने परिवार की 3 तस्वीरें भी लगाई हैं।
इनमें एक में उनके 3 सबसे बड़े बच्चों (डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक) की फोटो, दूसरी में ट्रंप के साथ बेटी इवांका की बचपन की फोटो और तीसरी में पत्नी मेलानिया के साथ बेटे बैरन की फोटो शामिल हैं।
सजावट
कैसे हैं कालीन और पर्दे?
ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ओवल कार्यालय में सोने के पर्दे लगाए थे, लेकिन बाइडन ने उन्हें नहीं बदला था। ऐसे में ट्रंप ने भी उनमें कोई बदलाव नहीं किया है।
ट्रंप ने बाइडन द्वारा इस्तेमाल किए गए नीले रंग के गलीचे को भी प्राकृतिक रंग से बदल दिया है। इसका इस्तेमाल पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने किया था।
ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी इसी तरह के रंग के कालीन को चुना था।
'डाइट कोक'
'डाइट कोक' बटन की हुई वापसी
ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापस आने के साथ मशहूर 'डाइट कोक' बटन भी ओवल कार्यालय में वापस आ गया है।
यह लाल बटन दबाने पर व्हाइट हाउस के बटलर को सूचित करता है कि ओवल कार्यालय में डाइट कोक (ट्रंप का पसंदीदा पेय) की आवश्यकता है।
यह बटन ट्रंप की डेस्क में रखे लकड़ी के बॉक्स में छिपा रहता है। ट्रंप ने साल 2017 में कहा था कि इस बटन को दबाने पर हर कोई थोड़ा घबरा जाता है।
जानकारी
बाइडन की चॉकलेट-चिप कुकीज की जगह गुलदस्ता
इन बदलावों के अलावा, ट्रंप ने कार्यालय के बाहर बाइडन की चॉकलेट-चिप कुकीज की जगह फूलों का गुलदस्ता रखा गया है। इसके अलावा, ट्रंप शब्द के साथ उभरा हुआ एक चौकोर सोने का पेपरवेट भी रखा गया है। ऐसे में कार्यालय का नजारा बदल गया।