भारत में वांछित आतंकवादी को कनाडा ने क्लीन चिट दी
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने एक बार फिर भारत को अपने कदम से चौंकाया है। कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) ने अपने अधिकारी संदीप सिंह सिद्धू उर्फ सनी टोरंटो को क्लीन चिट दे दी है, जो भारत में वांछित भगोड़े आतंकवादियों की सूची में शामिल है। सिद्धू को सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की जांच के बाद क्लीन चिट मिली है। साथ ही उसे CBSA ने अधीक्षक के पद पर भी बहाल कर दिया है।
सिद्धू पर क्या है आरोप?
सिद्धू आतंकवाद को बढ़ावा देने और 2020 में पंजाब के तरनतारन में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में भारत में वांछित है। बलविंदर पेशे से शिक्षक थे। उनको 1990 के दशक में पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद से लड़ने में उनकी भूमिका के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। वह विदेशों में खालिस्तान जनमत संग्रह के खिलाफ थे। आरोप है कि सिद्धू ने बलविंदर की भिखीविंड स्थित उनके घर के बाहर हत्या कराई थी।
कौन है सिद्धू?
सिद्धू खालिस्तानी आतंकवादी नेटवर्क और पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़ा हुआ है। वह प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य भी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, सिद्धू ने अन्य ISI संचालकों की मदद से बलविंदर के हत्यारे को धन और कनाडा में घर का वादा किया। NIA को 2021 में यह केस सौंपा गया, उसने अक्टूबर में सिद्धू को भगोड़ा घोषित किया। भारत सिद्धू को कनाडा से निर्वासित करना चाहती है।