
अमेरिका: सुपर ट्यूसडे चुनाव में 8 राज्यों में जीते ट्रंप, बाइडन से मुकाबला लगभग तय
क्या है खबर?
अमेरिका में सुपर ट्यूसडे के दौरान 16 राज्यों और एक क्षेत्र में हुए प्राइमरी चुनावों के परिणामों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निर्णायक जीत मिलती दिख रही है। अभी तक आए नतीजों में ट्रंप 8 राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं।
संभावना है कि ट्रंप सभी राज्यों में जीत दर्ज कर सकते हैं और निक्की हेली राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो जाएंगी। इसके बाद जो बाइडन और ट्रंप एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं।
जीत
किन राज्यों में किसे मिली जीत?
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ट्रंप ने अलबामा, अरकंसास, मेन, नॉर्थ कैरोलाइना, ओकलाहामा, टेनेसी, टेक्सास और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर चुके हैं। निक्की हेली को वरमॉन्ट में जीत मिली है।
बाइडन ने वर्जिनिया, आयोवा, नॉर्थ कैरोलाइना, वरमॉन्ट, कोलोराडो, ओकलाहोमा, टेनेसी, टैक्सास, अरकांसस, मेन, मैसाचुसेट्स और आलाबामा में जीत मिली है।
डेमोक्रेटिक पार्टी में बाइडन का मुकाबला मैरियन विलियमसन और डीन फीलिप्स से है। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप को हेली से टक्कर मिल रही है।
बयान
बाइडन बोले- ट्रंप जीते तो प्रगति खतरे में
बाइडन ने कहा, "आज के नतीजों ने अमेरिकी लोगों को एक स्पष्ट विकल्प के साथ छोड़ दिया है। क्या हम आगे बढ़ते रहेंगे या या डोनाल्ड ट्रंप को हमें अराजकता, विभाजन और अंधेरे में पीछे की ओर खींचने की अनुमति देंगे? वह शिकायत और द्वेष से प्रेरित है, उनका ध्यान प्रतिशोध पर है, न कि अमेरिकी लोगों पर। वह लोकतंत्र को नष्ट करने और महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने की मौलिक स्वतंत्रता को छीनने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"
राष्ट्रपति
ट्रंप ने बाइडन को इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति कहा
ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हमने पिछले 3 सालों में अपने देश को भारी पराजय झेलते देखा है। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा संभव होगा। मैं अगर अभी पद पर होता तो रूस को यूक्रेन पर हमला नहीं करने देता, इजरायल पर हमला नहीं होता। हमारी अर्थव्यवस्था भी समृद्ध होगी और बिना दस्तावेज वाले प्रवासन पर रोक लगेगी।"
ट्रंप ने बाइडन को 'देश के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति' कहा।
कोर्ट
ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर लगी रोक को हटा दिया है।
बता दें कि अमेरिकी राज्य कोलोराडो की कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी।
2020 में कैपिटल हिल हिंसा के मामले में ट्रंप पर ये रोक लगी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया है।
सुपर ट्यूसडे
क्या होता है सुपर ट्यूसडे?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार चुनती हैं। इसके लिए राज्यों में प्राइमरी और कॉकस चुनाव होते हैं।
5 मार्च यानी मंगलवार को 15 राज्यों में प्राइमरी चुनाव और 2 में कॉकस चुनाव हुए थे। इसी वजह से इसे सुपर ट्यूसडे कहा जाता है।
राष्ट्रपति चुनावों के लिहाज से ये दिन काफी अहम होता है क्योंकि इस दिन बड़ी संख्या में प्रतिनिधि अपने उम्मीदवार का चयन करते हैं।