Page Loader
अमेरिका: वायुसेना अकादमी के समारोह में मंच पर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडन, ट्रंप ने साधा निशाना
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मंच पर लड़खड़ा कर गिरे (तस्वीर: ट्विटर/@POTUS)

अमेरिका: वायुसेना अकादमी के समारोह में मंच पर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडन, ट्रंप ने साधा निशाना

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2023
10:40 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को वायु सेना अकादमी के स्नातक समारोह में भाग लेने के दौरान लड़खड़ा कर मंच पर गिर पड़े। उनके गिरने पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिप्पणी की है। 80 वर्षीय बाइडन के मंच पर गिरने पर सीक्रेट सर्विस के एजेंट और वायुसेना के एक अधिकारी ने उन्हें जल्दी से उठने में मदद की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समारोह कोलोराडो स्प्रिंग्स में आयोजित किया गया था।

लड़खड़ाए राष्ट्रपति

क्या कहा ट्रंप ने?

बाइडन के मंच पर गिरने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'बाइडन मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और अब चलने में भी असमर्थ हैं। अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को 25वां संशोधन अभी लागू करना चाहिए!' व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्विटर पर घटना को कमतर करके आंकते हुए कहा कि राष्ट्रपति को चोट नहीं आई है। उन्होंने इसके लिए मंच पर गलत तरीके से लगे सैंडबैग को जिम्मेदार ठहराया।

ट्विटर पोस्ट

जो बाइडन के गिरने पर ट्रंप ने की टिप्पणी