टाइम मैग्जीन ने जो बाइडन और कमला हैरिस को चुना 'पर्सन ऑफ द ईयर 2020'
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बड़ा साल 2020 का बड़ा सम्मान मिला है। प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगजीन ने दोनों को साल 2020 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। इतना ही नहीं टाइम मैगजीन ने दोनों नेताओं को अमेरिका की कहानी में बदलाव लाने और सहानुभूति की ताकत दर्शाने वाला नेता करार दिया है। यह सम्मान दोनों प्रतिष्ठित नेताओं के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बाइडन और हैरिस ने इसी साल चुनाव जीतकर रचा था इतिहास
बता दें कि जो बाइडन और कमला हैरिस ने अमेरिका में इस साल 7 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था। चुनाव में जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। वहीं कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उप-राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं हैं। बता दें कि साल 2016 में टाइम मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था।
बाइडन और हैरिस ने तीन अन्य फाइनलिस्टों में से बनाई जगह
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की बाइडन और हैरिस की जोड़ी को तीन अन्य फाइनलिस्टों में से चुना गया है। तीन अन्य फाइनलिस्टों में फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स और एंथनी फाउची, नस्लीय न्याय आंदोलन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शामिल थे।
मैग्जीन के कवर पेज पर दोनों नेताओं की फोटो के साथ लिखा यह शीर्षक
टाइम मैग्जीन के कवर में 78 साल के बाइडन और 56 साल की हैरिस की तस्वीर प्रकाशित की गई है। इसका शीर्षक 'अमेरिका की कहानी बदल रही है' लिखा गया है। मैग्जीन के संपादक एडवर्ड फेलसेंथल ने कहा, "अमेरिकी स्टोरी में बदलाव के लिए, विभाजनकारी एजेंडे से ज्यादा सहानुभूति की ताकत दर्शाने और दुनिया को उम्मीद का नजरिया पेश करने के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस को टाइम मैगजीन का 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है।"
इन्हें चुना गया था 'पर्सन ऑफ द ईयर रीडर पोल'
राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस को पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने से पहले मैगजीन ने आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी जैसे, नर्स, डॉक्टर, डिलीवरी बॉय, किराने की दुकान के कर्मचारी और महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर अग्रिम पंक्ति पर काम करने वालों को पर्सन ऑफ द ईयर रीडर पोल 2020 चुना है। इस सम्मान ने से इन सभी लोगों में नए जोश का संचार हुआ था।
बाइडन ने हासिल की थी 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ जीत
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन ने रियल एस्टेट उद्योगपति से राजनेता बने डोनाल्ड ट्रंप को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीतकर हराया था। इस चुनाव में ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल हुए हैं। ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था।
टाइम मैगजीन ने 1927 में 'मैन ऑफ द ईयर' से की थी शुरुआत
टाइम मैगजीन ने 1927 में प्रभावशाली व्यक्ति को 'मैन ऑफ द ईयर' के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी। बाद में नाम बदलकर 'पर्सन ऑफ द ईयर' कर दिया गया था। साल 2006 में टाइम ने इंटरनेट पर कंटेंट में योगदान करने वालों को पहचान दिलाने के लिए 'यू' को पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया था। 2019 में टाइम ने युवा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था।