
अमेरिका ब्लैककैट रैंसमवेयर गिरोह के बारे में बताने वाले को देगा 83 करोड़ रुपये इनाम
क्या है खबर?
अमेरिका के विदेश विभाग ने ALPHV/ब्लैककैट रैंसमवेयर गिरोह के नेताओं की पहचान या स्थान का पता लगाने वाली जानकारी देने वाले को 1 करोड़ डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) तक इनाम देने की घोषणा की है।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के अनुसार, इस कुख्यात रैंसमवेयर गिरोह ने सितंबर, 2023 तक 1,000 से अधिक पीड़ितों से फिरौती मांगकर में कम से कम 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2,490 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
इनाम
विदेश विभाग इतना देगा अतिरिक्त इनाम
विदेश विभाग ने कहा है कि ALPHV/ब्लैककैट रैंसमवेयर गतिविधियों में भाग लेने की साजिश रचने वाले या भाग लेने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति की किसी भी देश में गिरफ्तारी और दोष साबित होने की जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) तक इनाम दिया जाएगा।
अमेरिकी सरकार ने इसी साल जनवरी में हाइव रैंसमवेयर गिरोह के बारे में जानकारी देने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की थी।
गिरोह
2021 में सामने आया था गिरोह
ALPHV गिरोह नवंबर, 2021 में सामने आया और माना जाता है कि यह डार्कसाइड और ब्लैकमैटर रैंसमवेयर ऑपरेशन का रीब्रांड है। एक मामले में गिरोह के बुनियादी ढांचे को जब्त किये जाने के बाद मई, 2021 में ऑपरेशन बंद कर दिया गया।
रैंसमवेयर गिरोह ब्लैकमैटर ब्रांड के तहत फिर से उभरा और नवंबर, 2021 में फिर से बंद हो गया। यह फरवरी, 2022 में ALPHV/ब्लैककैट के रूप में वापस दुनिया के सामने वापस आ गया।