G-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 15 द्विपक्षीय बैठकें, बाइडन के साथ बैठक पर टिकी नजरें
नई दिल्ली G-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है। 9-10 सिंतबर तक होने वाले शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेताओं के पहुंचना शुरू हो गया है। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के इतर कई देशों के शीर्ष नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। आज (8 सितंबर) प्रधानमंत्री मोदी की 3 देशों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक प्रस्तावित है।
अमेरिकी राष्ट्रपति समेत इन नेताओं के साथ बैठक तय
इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक होनी है। इसके अलावा 9 सिंतबर को G-20 बैठकों के अलावा मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को भी करेंगे कई बैठक
10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे। साथ ही उनकी कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक होगी। इसी दिन मोदी की कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजली अस्सौमानी, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के अलावा यूरोपीय यूनियन, ब्राजील और नाइजीरिया के शीर्ष नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें होगी।
भारत के साथ द्विपक्षीय संबधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता- अमेरिका
मोदी और बाइडन की द्विपक्षीय बैठक से पहले अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और दोनों देशों के बीच व्यापार और सहयोग बढ़ाने पर उनका फोकस होगा। उन्होंने कहा, "अमेरिका-भारत के संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं। अमेरिका में एशिया के बाहर सबसे अधिक प्रवासी भारतीयों का घर और सबसे बड़ा निर्यात बाजार है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन पहली बार भारत दौरे आ रहे हैं। वह भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने चाहते हैं। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच कई समझौतों पर सहमति बन सकती है। इनमें छोटे परमाणु रिएक्टर स्थापित करने और लड़ाकू विमान इंजन का निर्माण शामिल है। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ाने, H-1B वीजा नियमों में ढील और दोनों देशों में अपने-अपने नए दूतावास खोलने की घोषणा हो सकती है।