
अमेरिका ने भारतीय छात्रों पर हमलों की निंदा की, कहा- हिंसा स्वीकार्य नहीं, जवाबदेही तय होगी
क्या है खबर?
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों से जुड़ी घटनाओं की व्हाइट हाउस ने निंदा की है।
गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने ऐसे हमलों को रोकने और इन्हें विफल करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को जाहिर की।
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में कम से कम 4 भारतीय-अमेरिकी छात्रों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं।
बयान
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
किर्बी ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा। नस्ल, लिंग या किसी अन्य कारण के आधार पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और इसे अमेरिका में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।"
उन्होंने हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की भी बात कही।
उन्होंने कहा, "जो भी ऐसा कर रहा है, उसे हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उसे उचित रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा।"
बाइडन
किर्बी ने कहा- प्रशासन और स्थानीय अधिकारी मिलकर कर रहे काम
किर्बी ने कहा, "राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि हम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रकार के हमलों को विफल करने और रोकने में कामयाब हों। इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं "
किर्बी का यह बयान तब सामने आया है जब अमेरिका में भारतीय छात्रों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के छात्रों और नागरिकों पर सिलसिलेवार हमलों में अचानक वृद्धि हुई है।
मौत
अमेरिका में 4 भारतीय छात्रों की हो चुकी है मौत
हालिया समय में अमेरिका में भारतीय छात्रों, श्रेयस रेड्डी बेनिगर, नील आचार्य, विवेक सैनी और अकुल धवन, की मौत या हत्या हुई है।
2 फरवरी को बिजनेस की पढ़ाई कर रहे 19 वर्षीय श्रेयस की मौत ओहायो में हुई थी।
16 जनवरी को जॉर्जिया में विवेक की हत्या कर दी गई थी।
धवन का शव 20 जनवरी को इलिनोइस अर्बाना-शैंपेन यूनिवर्सिटी के बाहर मिला था।
28 जनवरी को इंडियाना राज्य में भारतीय छात्र नील की मौत हुई थी।
हमलों
भारतीय मूल के नागरिकों पर हमले के भी मामले आए सामने
छात्रों के अलावा गुरुवार को अलबामा राज्य में एक 75 वर्षीय प्रवीण रावजीभाई पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
7 फरवरी को वाशिंगटन में भारतीय मूल के 41 वर्षीय विवेक तनेजा की मौत हो गई थी, जिन्हें अज्ञात व्यक्तियों ने पीटा था।
4 फरवरी को शिकागो में भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली को लुटेरों ने बुरी तरह पीटा, जिसका वीडियो भी सामने आया था। फिलहाल शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास अली और उनके परिजनों के संपर्क में है।