अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: रिपब्लिकन पार्टी से फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसांटिस देंगे डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर
क्या है खबर?
अमेरिका में 2024 राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसांटिस टक्कर दे सकते हैं।
डिसांटिस पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बन कर उभर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिसांटिस 25 मई को मियामी में दानदाताओं की बैठक के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे। 29 मई को वह उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
उम्मीदवारी
कौन हैं रॉन डिसांटिस?
अमेरिकी नौसेना अधिकारी रह चुके 44 वर्षीय डिसांटिस को पिछले साल फ्लोरिडा के गवर्नर के रूप में दोबारा चुना गया था। उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी को लगभग 20 प्रतिशत वोटों से हराया था।
डिसांटिस ने गर्वनर रहते कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिनमें सबसे प्रमुख छिपे हुए हथियारों को परमिट के बिना ले जाने की अनुमति देना और राज्य में लगभग सभी गर्भपात पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक विश्वविद्यालय में विविधता कार्यक्रमों को खत्म कर दिया।