रूस-यूक्रेन युद्ध को 11 महीने हुए पूरे, अब तक 18,000 से अधिक नागरिक हुए हताहत
पिछले 11 महीने से जारी यूक्रेन युद्ध में अब तक 18,000 से अधिक नागरिक हताहत हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त कार्यालय (OHCHR) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 3 जनवरी तक युद्ध में 18,358 नागरिक हताहत हो चुके थे। इनमें से 7,031 लोगों की मौत हुई, जबकि 11,327 लोग घायल हुए। हालांकि, असल आंकड़ों इनसे कहीं अधिक होने की आशंका है।
नागरिकों के हताहत होने के वास्तविक आंकड़े काफी अधिक- OHCHR
OHCHR ने अपने बयान में कहा, "हमारा मानना है कि युद्ध के दौरान नागरिकों के हताहत होने के वास्तविक आंकड़े काफी अधिक हैं क्योंकि कुछ स्थानों से जानकारी प्राप्त करने में देरी हुई है और कई रिपोर्ट अभी भी पुष्टि के लिए लंबित हैं। दोनेत्स्क क्षेत्र के मारियोपोल और खारकीव क्षेत्र के इज़ियम, लिसिचांस्क, पोपस्ना और लुहांस्क क्षेत्र के सिवियरोडोनेत्स्क में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने की बात सामने आई है।"
हवाई हमलों के दौरान मारे गए अधिकतर लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध के दौरान रॉकेट और मिसाइल समेत अन्य हवाई हमलों के कारण अधिकतर लोगों की मौत की बात सामने आई है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे के खिलाफ व्यापक प्रभाव वाले विस्फोटक हथियार तैनात कर रखे हैं।
युद्ध में एक लाख से अधिक सैनिक मारे जाने का अनुमान
इससे पहले आई द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने नवंबर की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि दोनों देशों ने संयुक्त रूप से लगभग एक लाख सैनिकों को खो दिया था। यूक्रेन की सेना ने भी हाल ही में युद्ध की शुरुआत से रूस के 1,16,950 सैनिकों को मारने का दावा किया था। बता दें कि दोनों ही देश मारे गए अपने सैनिकों की संख्या को कम बताते आए हैं।
कीव में स्कूल के बाहर हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव में कुछ दिन पहले एक रिहायशी इलाके में बच्चों के स्कूल के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें दो मंत्रियों और दो बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई थी। कीव के क्षेत्रीय गर्वनर ओलेक्सी कुलेबा ने बताया था कि घटना के समय स्कूल में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे और सभी को बाहर निकाल लिया गया था। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए थे।
पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुआ था युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 24 फरवरी से जारी है और आज युद्ध को 11 महीने पूरे हो चुके हैं। इस दौरान वैश्विक समुदाय ने कई मौकों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को समाप्त करने की मांग की है, लेकिन यूक्रेन पर हमले अभी भी जारी हैं। इस युद्ध में दोनों तरफ हजारों सैनिकों की मौत हुई है और लाखों यूक्रेनी नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है। युद्ध के चलते रूस पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।