
अनुपम खेर की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल, 'तन्वी द ग्रेट' से बढ़ीं उम्मीदें
क्या है खबर?
काफी समय से अनुपम खेर फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए शुभांगी दत्ता ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, वहीं जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानें अनुपम की पिछली 5 फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।
#1
'कुछ खट्टा हो जाए'
शुरुआत करते हैं फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से, जो 2024 में दर्शकों के बीच आई थी। इस फिल्म से गायक गुरु रंधावा ने अभिनेय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उनकी जोड़ीदार सई मांजरेकर थीं। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने भारत में केवल 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अभी तक किसी OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं है।
#2
'कागज 2'
इसके बाद अनुपम फिल्म 'कागज 2' लेकर आए थे, जिसका निर्देशन वीके प्रकाश ने किया था। इस फिल्म में अनुपम के अलावा दर्शन कुमार, सतीश कौशिक, स्मृति कालरा और अनंग देसाई जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 'कागज 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 80 लाख रुपये कमाए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
'इमरजेंसी'
कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' को काफी पसंद किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। इसमें अनुपम में जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया था। इस फिल्म में विशाख नायर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक और दर्शन पंड्या जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' ने भारत में 18.35 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
'तुमको मेरी कसम'
विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को 21 मार्च, 2025 को रिलीज किया गया था। अनुपम के अलावा फिल्म में इश्वाक सिंह, अदा शर्मा और ईशा दोओल ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। 'तुमको मेरी कसम' ने भारत में केवल 66 लाख रुपये का कारोबार किया था। फिलहाल फिल्म किसी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है।
#5
'मेट्रो... इन दिनों'
अनुपम को इन दिनों म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्मफिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में देखा जा रहा है, जिसका निर्देशन की कमान अनुराग बुस ने संभाली है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि 'मेट्रो... इन दिनों' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42.65 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।