
अमेरिका ने पहलगाम हमला करने वालों को घोषित किया आतंकवादी संगठन, भारत ने की सराहना
क्या है खबर?
अमेरिका ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाली पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की उपशाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने इस संगठन को आधिकारिक तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। भारत ने शुक्रवार को अमेरिका के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रयास भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी अभियान की एक मजबूत पुष्टि है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
घोषणा
अमेरिकी विदेश मंत्री ने की घोषणा
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, "आज, विदेश विभाग द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में जोड़ रहा है।" उन्होंने कहा, "TRF और उससे जुड़े उपनामों को अब आधिकारिक तौर पर आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 219 और कार्यकारी आदेश 13224 के तहत SDGT में जोड़ दिया गया है। ये संशोधन संघीय रजिस्टर में प्रकाशन के बाद प्रभावी होंगे।"
प्रतिबद्धता
ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है यह कार्रवाई- रुबियो
विदेश मंत्री रुबियो ने कहा, "विदेश विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के न्याय के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आह्वान को लागू करने के प्रति ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।" इससे पहले, अमेरिका ने एक भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने मजबूत समर्थन की पुष्टि की थी।
सराहना
भारत ने की अमेरिकी प्रयासों की सराहना
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'भारत-अमेरिका आतंकवाद-रोधी सहयोग की एक मजबूत पुष्टि। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की उपशाखा TRF को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विदेश विभाग की सराहना करता हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'इस संगठन 22 अप्रैल के पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका का यह कदम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का संकेत है।'
हमला
पहलगाम हमले में गई थी 26 पर्यटकों की जान
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर 26 निर्दोष पुरुष पर्यटकों की उनका धर्म पूछकर हत्या की थी। शुरुआत में इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद इसने अपने बयान से पलटते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार कर दिया था। भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।