
OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT एजेंट, खरीदारी से लेकर इन कामों में होगा मददगार
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने ChatGPT एजेंट को लॉन्च कर दिया है। यह टूल पारंपरिक चैटबॉट्स से कहीं आगे जाकर यूजर की तरफ से जटिल और कई चरणों वाले काम खुद करता है। कंपनी इसे एक 'वर्चुअल कंप्यूटर' के रूप में पेश कर रही है। यह सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि आपके लिए काम भी करता है। यह प्रो, प्लस और टीम प्लान यूजर्स को फिलहाल "/agent" कमांड या टूल मेन्यू में दिखेगा।
खासियत
क्या-क्या कर सकता है ChatGPT एजेंट?
यह टूल यूजर के कैलेंडर को पढ़ सकता है, मीटिंग्स की जानकारी दे सकता है, फैमिली डिनर की प्लानिंग कर सकता है और जरूरी सामान की लिस्ट बनाकर उसे ऑनलाइन ऑर्डर करने तक में मदद कर सकता है। इसके डेमो में देखा गया कि इसने गूगल कैलेंडर से डाटा लेकर ओपन टेबल पर रेस्टोरेंट सर्च किए और सुझाव भी दिए। यह यूजर के लिए स्लाइड डेक, रिपोर्ट, ईमेल और अन्य जरूरी टास्क खुद से तैयार कर सकता है।
काम
कैसे करता है यह एजेंट काम?
ChatGPT एजेंट को टेक्स्ट ब्राउजर, विजुअल ब्राउजर और टर्मिनल जैसे कई टूल्स से लैस किया गया। ये मिलकर इसे जटिल टास्क को स्टेप-टू-स्टेप करने में सक्षम बनाते हैं। यूजर किसी वेबसाइट से डाटा इम्पोर्ट करे तो यह उसे पहचानता है और उसी के अनुसार अगला एक्शन लेता है। यह काम शुरू करने से पहले यूजर की अनुमति लेता है। इसे इस तरह से सिखाया गया है कि यह हर बार सीखते हुए पहले से बेहतर काम कर सके।
अन्य
क्या हैं सीमाएं और अन्य कंपनियों की तैयारी?
ChatGPT एजेंट फिलहाल वित्तीय लेन-देन नहीं कर सकता और कुछ साइट्स पर सिर्फ वॉच मोड में काम करता है। इसका इस्तेमाल करते समय थोड़ी लेटेंसी महसूस हो सकती है, लेकिन जटिल टास्क में यह समय बचा सकता है। OpenAI ने इसके लिए सुरक्षा उपाय तय किए हैं, जैसे कि इसे बायोलॉजिकल या केमिकल जानकारी के गलत उपयोग से रोकने के लिए विशेष फिल्टर दिए गए हैं। एंथ्रोपिक, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां भी ऐसे AI एजेंट्स पर काम कर रही हैं।