ब्रिटेन: प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक आगे, बोरिस जॉनसन को भी जीत का भरोसा
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में अगला प्रधानमंत्री चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद की दावेदारी में ट्रस के हाथों हार का सामना करने वाले ऋषि सुनक का नाम आगे चल रहा है। उनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस रेस में शामिल हैं। इन दोनों दावेदारों ने शनिवार को मुलाकात की थी। इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इनके बीच बैठक में क्या बातचीत हुई थी।
सुनक को 128 सांसदों का समर्थन
BBC के अनुसार, प्रधानमंत्री पद की रेस में सुनक सबसे आगे हैं और उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसदों का समर्थन मिल रहा है। इसमें जॉनसन के पूर्व करीबी भी शामिल हैं। दूसरी तरफ बोरिस जॉनसन दूसरे स्थान पर है और बताया जा रहा है कि उन्हें करीब 53 सांसदों का समर्थन हासिल है, जबकि उन्हें अपने समर्थन में कम से कम 100 सांसद जुटाने होंगे। जॉनसन के करीबियों का दावा है कि वो यह संख्या जुटा लेंगे।
100 सांसदों का समर्थन जरूरी
प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक दावेदारों को सोमवार तक 100 सांसदों का अनिवार्य समर्थन जुटाना होगा। अगर केवल एक ही दावेदार को 100 से अधिक सांसदों का समर्थन मिलता है तो वह सोमवार को नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा। वहीं एक से अधिक दावेदार 100-100 सांसदों का समर्थन जुटा लेते हैं तो कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य ऑनलाइन वोटिंग करेंगे, जिसका नतीजा शुक्रवार को सामने आएगा। शनिवार को कंजर्वेटिव पार्टी के कई सांसदों ने अपनी पसंद के उम्मीदवार का समर्थन किया था।
सुनक और जॉनसन के समर्थन में आए ये नेता
सुनक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी दावेदारी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद, सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंडहट और पूर्व प्रधानमंत्री डोमिनिक रॉब ने उनका समर्थन कर दिया है। दूसरी तरफ छह मंत्रियों ने जॉनसन का समर्थन किया है। इनमें बेन वॉलेस, जैकब रीस-मॉग, साइमन क्लार्क, क्रिस हिटॉन-हैरिस, आलोक शर्मा और एन्नी-मेरी ट्रेवेलिन आदि शामिल हैं। पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल भी जॉनसन के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं।
28 अक्टूबर को हो जाएगा नए प्रधानमंत्री का ऐलान
अगर दो उम्मीदवार रेस में बचते हैं तो वो मतदान प्रक्रिया समाप्त होने से पहले टेलिविजन पर एक बहस में हिस्सा लेंगे। 28 अक्टूबर तक चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और इसके बाद यह पता चल पाएगा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके बाद विजेता उम्मीदवार संसद में सबसे ज्यादा सांसदों वाली पार्टी का प्रमुख बन जाएगा। नतीजों का ऐलान होने के बाद ब्रिटेन के राजा विजयी उम्मीदवार को बुलाकर सरकार गठन को कहेंगे।
20 अक्टूबर को ट्रस ने दिया था इस्तीफा
लिज ट्रस ने देश में चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के इस्तीफा देने और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना करने के बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने 5 सितंबर को ही बोरिस जॉनसन के बाद देश की कमान संभाली थी, लेकिन राजनीतिक संकट के कारण महज 45 दिन में ही इस्तीफा दे दिया।