'मेट्रो... इन दिनों' का पहला गाना 'जमाना लगे' जारी, अरिजीत सिंह ने दी आवाज
क्या है खबर?
अभिनेत्री सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है, वहीं अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'मेट्रो... इन दिनों' का पहला गाना 'जमाना लगे' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कैसर-उल-जाफरी ने लिखे हैं।
मेट्रो इन दिनों
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
टी-सीरीज ने गाना 'जमाना लगे' साझा करते हुए लिखा, 'जमाना लगे- हर याद के लिए एक धुन, आपके हर रूप के लिए एक कविता।' 'मेट्रो... इन दिनों' को 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, शाश्वत चटर्जी, केके मेनन, शालीन भनोट और राहुल बोस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अनुराग बसु ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Zamaana Lage — a melody for every memory, a verse for every version of you… #ZamaanaLage – full song out now Metro...इन दिनों | 4th July release 🎶💭 #MetroInDino
— T-Series (@TSeries) May 28, 2025
*Tune in now*: https://t.co/DmbXPA6a6o#AdityaRoyKapur @SaraAliKhan @AnupamPKher @Neenagupta001 @TripathiiPankaj… pic.twitter.com/6FJMfeC7Mr