
हमास गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार मारा गया, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने की पुष्टि
क्या है खबर?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को नेसेट प्लेनम में दिए भाषण में पुष्टि की है कि हमास गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार मारा गया है।
इस महीने की शुरुआत में खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला 13 मई को हुआ था और इसमें एक भूमिगत सुरंग को निशाना बनाया गया था, जहां हमास के वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर रहे थे।
बयान
नेतन्याहू ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजरायल की संसद नेसेट के मंच से कहा, "हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने इस्माइल हनीयेह, मोहम्मद देफ, याह्या सिनवार और अब मुहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है।"
बता दें, इस युद्ध के दौरान इजरायल ने हमास के बड़े नेतृत्व को खत्म कर दिया है, जिसमें याह्या सिनवार के साथ-साथ इसके सैन्य विंग के प्रमुख मोहम्मद देफ, समूह के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीयेह और कई अन्य लोग शामिल हैं।
परिचय
याह्या का भाई था सिनवार
सिनवार सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक था और वो हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या को भी इजरायली बलों ने मार गिराया था।
अक्टूबर, 2024 में याह्या की मौत के बाद सिनवार ने गाजा में एक नेता के रूप में पदभार संभाला था।
याह्या उन आतंकियों में से था, जिसने अक्टूबर, 2023 में इजरायल पर हुए हमले की साजिश रची थी। इसी हमले की वजह से यह युद्ध शुरू हुआ था।