कोरोना वायरस: दूसरी लहर के कारण फ्रांस और जर्मनी के बाद अब UK में भी लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहे यूनाइटेड किंगडम (UK) में दूसरा राष्ट्रीय लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये ऐलान किया। लगभग एक महीने चलने वाला ये लॉकडाउन 4-5 नवंबर की रात 12 बजे से शुरू होगा और 2 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान लोगों को केवल कुछ आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी।
स्थानीय मीडिया में लॉकडाउन की खबर लीक होने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जॉनसन ने कहा, "अभी कदम उठाने का समय है क्योंकि अब कोई विकल्प नहीं बचा है।" एक महीने के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को केवल शिक्षा, काम, एक्सरसाइज, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी, दवाईयों और जोखिम वाले लोगों की देखभाल आदि के लिए ही घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी।
जॉनसन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों की दुकानें, स्कूल और यूनिवर्सिटीज खुली रहेंगी। हालांकि रेस्टोरेंट्स और पब आदि बंद रहेंगे और लोगों को केवल यहां से खाना ले जाने की इजाजत होगी। सभी अनावश्यक दुकानें भी बंद रहेंगी। जॉनसन ने अपनी आपातकालीन कोरोना वायरस मजदूरी योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान भी किया, जिसके तहत लॉकडाउन के कारण नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को उनका 80 प्रतिशत वेतन मिलता रहेगा।
जॉनसन ने दूसरे राष्ट्रीय लॉकडाउन का ऐलान ऐसे समय पर किया है, जब UK में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 20,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और वैज्ञानिक क्रिसमस ठीक से मनाने के लिए तत्काल आपातकालीन कदम उठाने की अपील कर रहे थे। इससे पहले जॉनसन मार्च में पहला लॉकडाउन देरी से लगाने के कारण कड़ी आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं और इसलिए इस बार उन पर समय पर कदम उठाने का दबाव था।
शनिवार को UK में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई और जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार यहां अब तक 10.14 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। देश में आधिकारिक तौर पर 46,645 लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हुई है और वह इस मामले में यूरोप में पहले और दुनिया में पांचवें स्थान पर है। अनाधिकारिक तौर पर मौत का आंकड़ा लगभग 59,000 बताया जा रहा है।
बता दें कि UK यूरोप का तीसरा ऐसा बड़ा देश है जिसने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाया है। उससे पहले फ्रांस और जर्मनी भी संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं। फ्रांस में तो स्थिति UK से भी खराब है और यहां रोजाना 40,000 से 50,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। फ्रांस 14.12 लाख संक्रमितों के साथ पांचवां सबसे अधिक प्रभावित देश है।