
भारत ने गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत ने यूनाइटेड किंगडम (UK) के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की बिसात बिछा दी है।
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार गणतंत्र दिवस पर बोरिस जॉनसन ही मुख्य अतिथि होंगे। उधर, जॉनसन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को UK में होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
निमंत्रण
प्रधानमंत्री ने गत 27 नवंबर को दिया निमंत्रण
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने गत 27 नवंबर को प्रधानमंत्री जॉनसन से टेलीफोन पर विस्तृत वार्ता की थी। उसी दौरान प्रधानमंत्री ने अपने समकक्ष जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया था।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था, 'उन्होंने अगले दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों के महत्वाकांक्षी रोड-मैप पर अपने दोस्त UK के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक उत्कृष्ट चर्चा की है।'
जानकारी
प्रधानमंत्री ने दी थी विभिन्न मुद्दों पर सहमति होने की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि प्रधानमंत्री जॉनसन से बातचीत में हम आपसी सहयोग से व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने में सहमत हुए हैं। यह दोनों देशों के संबंधों में लंबी छलांग है।
उम्मीद
राजनयिकों ने निमंत्रण को बताया प्रधानमंत्री मोदी की सोची समझी रणनीति
प्रधानमंत्री जॉनसन को मुख्यमंत्री के रूप में आमंत्रित करने को लेकर दिल्ली के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन राजनयिकों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री का यह कदम एक सोची समझी हुई रणनीति है।
प्रधानमंत्री ने गंभीर ब्रेक्जिट मामले और अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ नए संबंध स्थापित करने की स्थित को देखते हुए अपने समकक्ष जॉनसन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यह मजबूत कदम हो सकता है।
प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के अधिकारियों ने भी कही सकारात्मक बातचीत की बात
प्रधानमंत्री मोदी और जॉनसन के बीच हुई बातचीत से जानकार ब्रिटेन के अधिकारियों ने दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता, जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और कोरोना महामारी से लड़ने के मजबूत तरीकों पर गहन चर्चा की है।
इसमें दोनों देश एक दूसरे का सहयोग करने को राजी हुई हैं और आगे बढ़ने को तैयार हैं।
मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री जॉन मेजर बने थे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि
बता दें कि भारत में गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी प्रतिनिधि को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है।
इस कड़ी में अब तक यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के प्रतिनिधियों को सबसे अधिक पांच-पांच बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है।
UK की ओर से प्रधानमंत्री जॉन मेजर आखिरी बार साल 1993 में मुख्यमंत्री के रूप में भारत आए थे। ऐसे में प्रधानमंत्री जॉनसन 27 साल बाद UK के प्रतिनिधि हों सकते हैं।