LOADING...
ऋतिक रोशन लेकर आ रहे ये 5 दमदार फिल्में, आपको किसका है इंतजार?
ऋतिक रोशन ला रहे ये 5 जबरदस्त फिल्में

ऋतिक रोशन लेकर आ रहे ये 5 दमदार फिल्में, आपको किसका है इंतजार?

May 28, 2025
07:56 pm

क्या है खबर?

बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय का सफर शुरू करने वाले ऋतिक रोशन के दीवाने दुनियाभर में मौजूद हैं। न सिर्फ उनकी एक्टिंग, बल्कि उनकी फिटनेस और डांस का भी हर कोई दीवाना है। पिछली बार दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में दिखे ऋतिक की आने वाले दिनों में 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए जानें कौन-कौन सी हैं वो फिल्में, जिनमें सुपरस्टार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

#1

'वॉर 2'

'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। साल 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का यह सीक्वल स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 14 अगस्त, 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाला है। प्रशंसक इसका टीजर देखने के बाद ही खुशी से उछलने लगे थे। फिल्म में ऋतिक एजेंट कबीर के किरदार में ही हैं, वहीं बॉलीवुड में कदम रख रहे एनटीआर इसमें विलेन बने हैं। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है।

#2

होम्ब्ले फिल्म्स के साथ फिल्म

ऋतिक 'KGF' और 'कांतारा' जैसी फिल्मों के निर्माताओं के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं। यह भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। यह एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होने वाली है, जो बड़े भव्य स्तर पर बन रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 'वॉर 2' से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है।

#3

'कृष 4'

ऋतिक की 'कृष 4' भी उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म के जरिए अभिनेता निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म में ऋतिक ट्रिपल भूमिका में नजर आएंगे, वहीं प्रीति जिंटा भी अपनी पुरानी भूमिका दोहराती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित होगी। नोरा फतेही भी इस फिल्म में एक्शन का तड़का लगाती नजर आएंगी। फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

#4 और #5

'अल्फा' और 'आई एम लीजेंड' का हिंदी रीमेक

यशराज फिल्म्स अपने महिला स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'अल्फा' ला रहा है। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगी, वहीं एजेंट कबीर के रूप में ऋतिक का दमदार कैमियो होने वाला है। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। दूसरी ओर चर्चा है कि ऋतिक साल 2007 में आई हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की सुपरहिट फिल्म 'आई एम लीजेंड' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं, जिसके राइट्स भी वो खरीद चुके हैं।