इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को धमकी, कहा- युद्ध छेड़ा तो बेरूत को गाजा बना देंगे
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी कि अगर हिजबुल्लाह ने हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा खोला तो बेरूत और दक्षिणी लेबनान में भारी तबाही होगी। नेतन्याहू ने कहा, "अगर हिजबुल्लाह ने युद्ध का फैसला करता है तो वह अपने हाथों से बेरूत और दक्षिणी लेबनान को गाजा और खान यूनिस में बदल देंगे, जो ज्यादा दूर नहीं हैं।" इस बीच अमेरिका ने गाजा में मानवीय सहायता जारी रखने पर जोर दिया है।
नेतन्याहू ने सैनिकों से बात करते वक्त दी हिजबुल्लाह को धमकी
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को नेतन्याहू लेबनान की सीमा से लगे इजरायली रक्ष बलों (IDF) के उत्तरी कमान के मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने हिजबुल्लाह को धमकी दी। उन्होंने लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए IDF की प्रशंसा की। उन्होंने अपनी धमकी में हमास के हमले के जवाब में उत्तरी गाजा में इजरायली बलों द्वारा मचाई गई व्यापक तबाही का जिक्र किया।
हिजबुल्लाह के हमले में 2 इजरायली सैनिक हुए घायल
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की धमकी ऐसे समय पर आई है जब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के एंटी -टैंक मिसाइल हमले में 2 इजरायली सैनिक घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में IDF ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी बमबारी की और उसके कई ठिकानों को तबाह कर दिया। IDF ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि हाल के दिनों में लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर गोलीबारी तेज की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बंधकों की रिहाई पर दिया जोर
इस बीच गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बात की, जिसमें उन्होंने गाजा में नागरिकों की सुरक्षा और मानवीयता सहायता पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने बातचीत में दोनों नेताओं से गाजा में बंधक बनाए नागरिकों की रिहाई के लिए शांति समझौते के प्रयासों में तेजी लगाने पर जोर दिया और संघर्ष विराम को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है।"
गाजा में स्वास्थ्य सेवा बदहाल, कई अस्पतालों का संचालन बंद
गाजा पट्टी के स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 21 अस्पतालों के साथ-साथ कम से कम 110 स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन बंद हुआ है, जबकि हमलों में 287 चिकित्सा कर्मी मारे गए हैं। अतंरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इजरायल पर लगातार गाजा पट्टी में युद्धविराम का दबाव बनाया जा रहा है। हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव ने UN चार्टर के अनुच्छेद 99 का इस्तेमाल कर युद्धविराम का आह्वान किया था।
युद्ध में अब तक 18,000 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 18,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसमें इजरायल के 1,200 और गाजा पट्टी के 17,177 से अधिक लोग शामिल हैं। गाजा पट्टी में मारे गए लोगों में 10,000 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। यहां 46,000 लोग घायल भी हुए हैं, जबकि वेस्ट बैंक इलाके में 266 लोगों की मौत हुई है। युद्ध में अब तक 418 इजरायली सैनिकों की भी मौत हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हिजबुल्लाह लेबनान का एक कट्टर आतंकवादी समूह है। 1982 में इजरायल ने जब दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण किया था, तब यह समूह अस्तित्व में आया था। हालांकि, इस समूह की आधिकारिक रूप से स्थापना 1985 में हुई थी। ये समूह समय-समय पर इजरायल पर हमला करता रहता है और ये हमास की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक और मजबूत है। साल 2006 में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच करीब एक महीने तक युद्ध चला था।