अमेरिका: न्यूयॉर्क में यहूदी धर्मस्थल के बाहर गोलीबारी, 'फिलिस्तीन को आजाद करो' के नारे लगाए
अमेरिका में यहूदियों के त्योहार हनुक्का के अवसर पर न्यूयॉर्क की राजधानी एल्बनि में यहूदी धर्मस्थल के बाहर 2 बार गोलीबारी की गई। समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गोलीबारी करने वाले को हिरासत में ले लिया गया है। उसे 'फिलिस्तीन को आजाद कर' के नारे भी लगाए। युवक की पहचान पुलिस ने जाहिर नहीं की है, लेकिन उसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी युवक अमेरिका का नागरिक
गर्वनर कैथी होचुल ने बताया कि युवक एक स्थानीय नागरिक है। उन्होंने राज्य पुलिस और न्यूयॉर्क नेशनल गार्ड को हाई अलर्ट पर रहने और जोखिम वाले स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही इलाके में कुछ पाबंदियां लगाई हैं। एल्बनि पुलिस प्रमुख एरिक हॉकिन्स ने बताया कि टेंपल इजरायल पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी ने अपनी बंदूक जमीन पर गिरा दी। गोलीबारी के 10 मिनट बाद एक राहगीर ने आरोपी से बात भी की थी।
धर्मस्थल पर मौजूद थे बच्चे
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, टेम्पल इजरायल एल्बनि के पश्चिमी किनारे पर एक यहूदी धर्मस्थल है, जिसमें एक प्राथमिक बच्चा केंद्र भी है। अधिकारियों ने बताया कि जब गोलियां चलाई गईं तो शिक्षक और लगभग 75 बच्चे केंद्र के अंदर थे। हालांकि, अब केंद्र को बंद कर दिया गया है। गर्वनर होचुल ने मीडिया को बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित रूप से अपने परिवारों के पास लौट आए हैं। गोलीबारी को इजरायल के गाजा पर हमले से जोड़ा जा रहा है।