इजरायल-हमास युद्ध: हिजबुल्ला ने इजरायल पर किया हमला, गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल बंद
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्ला ने रविवार को उत्तरी इजरायल के मनारा क्षेत्र में इजरायली सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हिजबुल्ला के मोर्टार हमले में 7 इजरायली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
IDF ने कहा कि लेबनान से इजरायल की तरफ लगातार रॉकेट दागे गए।
रिपोर्ट्स
हिजबुल्ला ने एक घंटे में दागे 15 रॉकेट- IDF
IDF के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को लेबनान से हिजबुल्ला ने इजरायल पर एक घंटे में 15 रॉकेट दागे, जिनमें से 4 को वायु रक्षा प्रणालियों ने नष्ट कर दिया और बाकी रॉकेट खुले इलाकों में गिरे।
उन्होंने बताया कि हमले में 7 सैनिकों और 10 आम नागरिकों को चोटें आई हैं, जिनमें 2 नागरिकों की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस बीच हमास ने भी इजरायल के सीमावर्ती इलाकों पर हमले किए हैं।
रिहाई
बंधकों की रिहाई के लिए समझौता कर सकता है इजरायल
IDF ने बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा एजेंसी द्वारा 20 से अधिक हमास आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया और उन्हें पूछताछ के लिए इजरायल लाया गया है।
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा बंधक बनाए लोगों में से कुछ को रिहा करने के लिए एक संभावित समझौता हो सकता है।
इजरायल अपने बंधकों के बदले कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है।
अस्पताल
गाजा में सबसे बड़ा अस्पताल बंद
इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गई हैं। यहां के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों ने अपना परिचालन बंद कर दिया है।
इन सभी अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन खत्म हो गया।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई मरीज, डॉक्टर और विस्थापित लोग अस्पतालों के अंदर फंसे हुए हैं, जो सैन्य कार्रवाई के चलते बाहर निकलने में अक्षम हैं।
बयान
प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले- हमने ईंधन आपूर्ति की पेशकश की थी
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में 300 लीटर ईंधन आपूर्ति की पेशकश की थी, लेकिन हमास के आतंकियों ने उन्हें रोक दिया।
उन्होंने कहा, "हमारी यहां के नागरिकों से साथ कोई लड़ाई नहीं है। हमास अस्पतालों के लिए ईंधन नहीं चाहता है। उसके आतंकी खुद ईंधन प्राप्त करना चाहते हैं, जिसे वे अस्पतालों से अपनी सुरंगों और युद्ध मशीन तक ले जाएंगे।"
हमास
हमास ने नेतन्याहू के दावा का किया खंडन
हमास ने इस बात से इनकार किया कि उसने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में चिकित्सा उपयोग के लिए इजरायल से 300 लीटर ईंधन लेने से इनकार कर दिया था।
हमास ने अपने बयान में कहा, "ये मदद उन मरीजों और लोगों के लिए राहत होती, जो पानी, भोजन और बिजली के बिना अस्पताल में फंसे हुए हैं। हालांकि, इतने ईंधन से अस्पताल का जनरेटर 30 मिनट से ज्यादा नहीं चल सकता।"
युद्ध
युद्ध में 13,000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में हमास शासित गाजा में 11,180 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मारे गए लोगों में करीब 40 फीसदी बच्चे हैं।
दूसरी ओर, इजरायल में लगभग 1,500 लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर हमास के 7 अक्टूबर को किए हमले में मारे गए थे। गाजा में जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से इजरायल के 41 सैनिक भी मारे गए हैं।