अमेरिका ने सीरिया में ईरान के ठिकाने पर किया हवाई हमला, 9 की मौत
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अब अमेरिका ने भी हमला किया है। उसने बुधवार को सीरिया में फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को समर्थन दे रहे ईरान के हथियार भंडारण केंद्र को निशाना बनाते हुए उस पर हवाई हमला किया।
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमले में 9 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने इसे अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ हमलों का जवाब बताया है।
हमला
अमेरिका ने 2 हफ्ते में दूसरी बार बनाया ईरान के ठिकाने को निशाना
ये 2 हफ्ते में दूसरी बार है, जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान के किसी ठिकाने को निशाना बनाया है। ताजा हमला 2 F-15 लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया।
ऑस्टिन ने बताया, "हमला ईरान से जुड़ा है, जो ऐसे सशस्त्र समूहों का समर्थन करता है जिन्हें अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं पर हमलों में वृद्धि के लिए दोषी मानता है। ठिकानों का इस्तेमाल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और संबद्ध समूहों द्वारा किया जाता था।"
युद्ध
अमेरिका ईरान को बार-बार रोक रहा है
अमेरिका ईरान और उसके प्रतिनिधियों को इजरायल और हमास के युद्ध को क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसके बार-बार हमलों से दोनों देशों के बीच संघर्ष की संभावना बढ़ती जा रही है।
बता दें कि ईरान युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है।
पिछले 1 महीने से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अभी तक करीब 11,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर गाजा निवासी शामिल हैं।