LOADING...
लाहौर में सरबजीत के हत्यारे आमिर सरफराज की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली 
लाहौर में सरबजीत के हत्यारे आमिर सरफराज को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है

लाहौर में सरबजीत के हत्यारे आमिर सरफराज की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली 

लेखन आबिद खान
Apr 14, 2024
04:50 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के लाहौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात हमलावरों ने अंडरवर्ल्ड डॉन आमिर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी है। बता दें कि आमिर वही है, जिसने अपने साथी मुदस्सर के साथ मिलकर पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत पर हमला किया था। कहा जाता है कि ये हमला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर किया गया था, जिसमें सरबजीत की मौत हो गई थी।

संबंध

क्या है सरबजीत की हत्या से आमिर का संबंध?

सरबजीत भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे तरनतारन के भिखीविंड गांव के रहने वाले ‍थे। 30 अगस्त, 1990 को वे अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में सरबजीत पर लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाके में शामिल होने के आरोप लगाए गए और फांसी की सजा सुनाई गई। सरबजीत पर कोट लखपत जेल में आमिर और मुदस्सर ने हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।