Page Loader
ईरानी दूतावास हमला: ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई बोले- बदला लेंगे, इजरायल को दंडित किया जाएगा
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनई ने इजरायल से बदला लेने की बात कही

ईरानी दूतावास हमला: ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई बोले- बदला लेंगे, इजरायल को दंडित किया जाएगा

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2024
01:48 pm

क्या है खबर?

सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए इजरायली हमले से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई खासे नाराज हैं। उन्होंने बदला लेने की बात कही है। रॉयटर्स के मुताबिक, खामनेई ने बुधवार को कहा कि सीरिया में ईरानी दूतावास परिसर पर हमला करने के लिए इजरायल को दंडित किया जाना चाहिए और ऐसा किया जाएगा। खामनेई ने रमजान की समाप्ति के अवसर पर कहा कि जब इजरायल ने दूतावास पर हमला किया तो लगा उनकी धरती पर हमला हुआ है।

हमला

हमले में मारे गए थे 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी

इजरायल और हमास के युद्ध के बीच इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी के वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था। इस दौरान हवाई बमबारी में दूतावास की एक इमारत को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। हमले में 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे। हालांकि, किसी राजदूत को नुकसान नहीं पहुंचा था। बता दें कि बमबारी में दूतावास के आसपास काफी नुकसान हुआ था।

जवाब

इजरायल ने दिया जवाब

खामनेई की धमकी के बाद इजरायल ने भी जवाब दिया। इजरायली विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि अगर ईरान अपनी धरती से इजरायल पर हमला करता है तो उसका जवाब दिया जाएगा। बता दें, इजरायल और ईरान के बीच तनाव 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में हमला करने के बाद शुरू हुआ, जिसमें ईरान पर हमास की मदद करने का आरोप है। लेबनान के हिजबुल्लाह को भी ईरान का समर्थन है, जो इजरायल पर हमले कर रहा है।