गाजा पर हमले को तैयार 10,000 इजरायली सैनिक, इलाका खाली करने के लिए मिले 3 घंटे
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अब इजरायल की सेना गाजा में जमीनी ऑपरेशन शुरू कर सकती है। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने घोषणा की है कि वो जमीन, हवा और समुद्र के जरिए गाजा पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। इजरायल की जमीनी सैन्य कार्रवाई का मकसद गाजा शहर पर कब्जा करना और हमास के शीर्ष नेतृत्व को तबाह करना है। दूसरी ओर, इजरायल ने गाजा पट्टी खाली करने के लिए 3 घंटों की मोहलत दी है।
हमास नेताओं का सफाया करना चाहता है इजरायल
न्यूयॉर्क टाइम्स ने शीर्ष सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा है कि इजरायल अपने जमीनी हमले में हमास के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व को खत्म करने की योजना बना रहा है। IDF के मुख्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "सेना का लक्ष्य हमास को परास्त करना और उनके द्वारा किए गए नरसंहार के बाद उसके नेताओं का सफाया करना होगा। यह संगठन (हमास) गाजा पर सैन्य और राजनीतिक रूप से शासन नहीं करेगा।"
गाजा पट्टी खाली करने के लिए 3 घंटे की मोहलत
IDF ने गाजा के नागरिकों को इलाका खाली करने के लिए 3 घंटे की मोहलत दी है। एक बयान में सेना ने कहा, "गाजा शहर और उत्तरी गाजा के निवासियों, पिछले दिनों हमने आपसे आपकी सुरक्षा के लिए दक्षिणी क्षेत्र में स्थानांतरित होने का आग्रह किया था। हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस मार्ग पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस दौरान आप उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर चले जाएं।"
याह्या सिनवार को खत्म करना चाहती है सेना
IDF के शीर्ष अधिकारी जोनाथन कॉनरिकस ने ACB न्यूज से कहा, "हमारे ऑपरेशन का उद्देश्य हमास और उसकी सैन्य क्षमताओं को खत्म करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमास के पास फिर कभी इजरायली नागरिकों को मारने, अपहरण करने और धमकी देने की क्षमता नहीं हो।" इजरायल का मुख्य लक्ष्य हमास के दूसरे शीर्ष नेता याह्या सिनवार को खत्म करना होगा। इजराइल का मानना है कि हालिया हमले का मास्टरमाइंड सिनवार ही है।
इसी हफ्ते जमीनी कार्रवाई कर सकती है सेना
इजरायली सेना ने आधिकारिक तौर पर हमले के तारीख की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि ये हमला इसी हफ्ते किया जा सकता है। पहले हमले को और जल्दी करने की योजना थी, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका। सूत्रों ने कहा कि बादलों की वजह से पायलटों और ड्रोन ऑपरेटरों के लिए सेना को हवाई कवर प्रदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता था।
10,000 इजरायली सैनिक गाजा में घुस सकते हैं
इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा की सीमा पर 30,000 सैनिकों को तैनात किया है। IDF ने कहा कि वे एक महत्वपूर्ण जमीनी ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं, जिसमें कम से कम 10,000 सैनिक गाजा की ओर बढ़ेंगे। इस दल में पैदल सेना के अलावा, टैंक और कमांडों भी शामिल होंगे। बता दें कि इजरायल ने इस इलाके में भारी मात्रा में सैन्य साजो-सामान को पहले से इकट्ठा कर रखा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
7 अक्टूबर के बाद से हमास के हमले में इजरायल में कम से कम 1,300 लोग मारे गए हैं और 3,227 अन्य घायल हुए हैं। गाजा में इजरायल के जवाबी हमलों में कम से कम 2,228 लोग मारे गए हैं और 8,744 अन्य घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में 300 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं और 800 अन्य घायल हुए हैं।