अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन इजरायल पहुंचे, बोले- गाजा अस्पताल पर हमले के लिए दूसरा पक्ष दोषी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल पहुंच गए। इसे उनकी सबसे जटिल राजनयिक यात्राओं में से एक कहा जा रहा है। इस दौरे से अरब देश भड़के हुए हैं, जिससे अमेरिका की कूटनीतिक मुश्किलें बढ़ गई हैं। इजरायल पहुंचकर उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर हमास के खिलाफ युद्ध में अपना समर्थन दिया। उन्होंने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के मामले में इजरायल के दावे का समर्थन करते हुए इसके लिए दूसरे पक्ष को दोषी ठहराया।
बाइडन बोले- गाजा अस्पताल पर हमले से क्रोधित, इजरायल ने नहीं किया हमला
इजरायली प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बाइडन ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताते हुए कहा, "कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मैं बहुत दुखी और क्रोधित हूं। जो मैंने देखा है, उसके आधार पर, ऐसा लगता है जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया न कि इजरायल द्वारा। बहुत सारे लोग हैं, जो इसे लेकर निश्चित नहीं हैं।" हालांकि, बाइडन ने ये नहीं बताया कि वो किन सबूतों के तहत इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।
बाइडन ने ISIS से की हमास की तुलना
बाइडन ने अपने बयान में हमास के हमले की भी निंदा की, जिसने दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया और महिलाओं और बच्चों की हत्या की। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की हत्या की, जिसमें 13 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, "हमास ने जो अत्याचार किए, उससे ISIS (इस्लामिक स्टेट) कुछ हद तक तर्कसंगत लगता है। हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता।"
बाइडन ने और क्या कहा?
बाइडन ने कहा, "मैं चाहता था कि इजरायल और दुनिया जाने कि अमेरिका कहां खड़ा है। दुनिया देख रही है। इजरायल के पास अमेरिका और अन्य लोकतंत्रों की तरह एक मूल्य निर्धारित है।" नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के समय में बाइडन का ये दौरा ऐतिहासिक है और इससे पहले युद्ध के समय अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इजरायल का दौरा नहीं किया। नेतन्याहू ने दोनों देशों के बीच सहयोग और अभूतपूर्व सहयोग के लिए बाइडन को धन्यवाद कहा।
अरब नेताओं से भी मिलने वाले थे बाइडन, अस्पताल पर हमले के कारण बैठक रद्द
बता दें कि बाइडन इजरायल दौरे के बाद अरब देशों के नेताओं के साथ भी मुलाकात करने वाले थे, लेकिन गाजा के अस्पताल पर हमले के कारण अरब देशों ने उनके साथ जॉर्डन में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है। बैठक में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास शामिल होने वाले थे। बाइडन के ताजा बयान के बाद अरब देशों और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
क्या है गाजा के अस्पताल पर हमले का मामला?
मंगलवार को गाजा पट्टी के अल अहली अल अरबी अस्पताल पर हवाई हमला हुआ था, जिसमें अस्पताल की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त करीब 3,500 लोग अस्पताल में मौजूद थे। इस हमले के लिए हमास ने इजरायल को दोषी ठहराया है, वहीं इजरायल ने हमास के सहयोगी आतंकी संगटन इस्लामिक जिहाद को दोषी ठहराते हुए कुछ वीडियो जारी किए हैं।