Page Loader
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया, बोले- गाजा पर कब्जा करना होगी बड़ी गलती
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया, बोले- गाजा पर कब्जा करना होगी बड़ी गलती

लेखन महिमा
Oct 16, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया है कि वो हमास को खत्म करे, लेकिन गाजा पर कब्जा करने की बड़ी गलती न करे। बाइडन की ये टिप्पणी तब सामने आई है जब इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले के लिए हजारों की संख्या में अपने सैनिकों के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तरी गाजा के लोगों को दक्षिण की तरफ जाने की इजरायल द्वारा दी गई समयसीमा भी खत्म हो गई है।

बयान

बाइडन ने क्या कहा?

बाइडन ने रविवार को प्रसारित CBS के अपने 60 मिनट के एक इंटरव्यू में कहा, "गाजा में जो हुआ, उसकी वजह हमास है, जो सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मुझे लगता कि इजरायल के लिए गाजा पर कब्जा करना एक बड़ी गलती होगी, लेकिन वो अंदर उत्तर में हिजबुल्लाह और दक्षिण में हमास के चरमपंथियों को खत्म जा रहे हैं और ये आवश्यक है।" उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के निर्माण पर बातचीत जारी रहना जरूरी है।

बातचीत

बाइडन ने फिलिस्तीन और इजरायल दोनों के नेताओं से की बात

इससे पहले बाइडन ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। उन्होंने एक्स पर जानकारी दी कि वो गाजा पट्टी में मानवीय आपूर्ति सुनिश्चित करने और संघर्ष बढ़ने से रोकने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की और कहा, "अब समय आ गया है कि सभी देश हमास की एक आतंकवादी संगठन के रूप में निंदा करें, जो फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।"

हमला

इजरायल की धमकी के बाद गाजा के 11 लाख लोगों ने किया पलायन 

इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा को खाली करने की धमकी के बाद यहां के निवासी दक्षिण की तरफ पलायन कर रहे हैं। उत्तरी गाजा लगभग 11 लाख लोगों का घर है, जो गाजा की 24 लाख आबादी का लगभग आधा हैं। इस बीच जमीनी हमले की लिए तैयार इजरायली सेना गाजा के बाहरी इलाके में बख्तरबंद गाड़ियां लेकर पहुंच गई है। इजरायल का कहना है कि वह 6 अक्टूबर के हमलों का बदला लेगा और हमास का खात्मा कर देगा।

सीमा

गाजा के लोगों के लिए फिर खोली जाएगी राफा सीमा 

गाजा अमानवीय परिस्थियों से जूझ रहा है, ऐसे में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा सहायता वितरण के लिए फिर से खोलने के लिए कहा है। हालांकि, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कहा कि ब्लिंकन ने इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी कि क्रॉसिंग फिर से कब खुलेगी। अमेरिकी मीडिया ने बताया है कि यह सुबह 9 बजे कई घंटों के लिए खुलेगी।

मौत

युद्ध में अब तक 4,500 से अधिक की मौत

इजरायल पर हमास के हमले बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में कम से कम 3,200 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। हमास के हमलों में इजरायल की तरफ 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 3,200 अन्य लोग घायल हुए हैं। इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं और 9,600 अन्य घायल हुए हैं।