इजरायल में हमास के हमले के दौरान 9 अमेरिकी नागरिकों ने जान गंवाई, पुष्टि हुई
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका के 9 नागरिकों की मौत हुई है। सोमवार को अमेरिका की ओर से इसकी पुष्टि की गई। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "इस समय हम 9 अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं। हम पुष्टि कर सकते हैं कि अमेरिकी नागरिक बेहिसाब हैं और हम उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए अपने इजरायली भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं।"
कई देशों के नागरिकों की हुई मौत
जंग में कई देशों के नागरिक मारे गए हैं। इनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, थाईलैंड और यूक्रेन शामिल हैं। 3 दिन से जारी जंग में भारत के केरल की महिला समेत नेपाल के 10 छात्रों की मौत हुई है। युद्ध में अब तक 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजरायल में हमास के हमलों से 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं जवाबी हमलों में गाजा में 500 से अधिक मारे गए हैं।
कैसे शुरू हुई जंग?
फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे। ये रॉकेट इजरायल के सीमाई शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ भी की और एक पुलिस स्टेशन और सेना के वाहनों पर कब्जा कर लिया। गाजा-इजरायल की सीमा पर लगी मोर्चेबंदी को भी तोड़ दिया गया। कई इजरायली लोगों को बंधक बनाया गया, जो अभी भी हमास के कब्जे में हैं।