Page Loader
इजरायल-हमास युद्ध का असर, DGCA ने सख्त किए हैंग ग्लाइडर से संबंधित नियम
DGCA ने इजरायल पर हमले के बाद हैंग ग्लाइडर को लेकर सख्त नियम जारी किए हैं

इजरायल-हमास युद्ध का असर, DGCA ने सख्त किए हैंग ग्लाइडर से संबंधित नियम

लेखन नवीन
Oct 18, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मोटरचालित हैंग ग्लाइडर के संचालन और सुरक्षा के संबंध में नए नियम लागू किए हैं। संशोधित नियमों के अनुसार, अब कोई भी व्यक्ति DGCA द्वारा अनुमोदित परीक्षक या प्रशिक्षक की अनुमति के बिना हैंग ग्लाइडर नहीं उड़ा सकता है। इसमें परीक्षक या प्रशिक्षक बनने के लिए योग्यता के बारे में भी बताया गया है। DGCA ने हमास के आतंकियों के हैंग ग्लाइडर के जरिए इजरायल में घुसपैठ करने के बाद ये निर्णय लिया है।

नए नियम

नए नियमों में क्या है?

DGCA के नए नियमों के अनुसार, परीक्षक या प्रशिक्षक वह व्यक्ति होगा, जिसे मोटरचालित हैंग ग्लाइडर पर 50 घंटे और दोहरी मशीन पर कम से कम 10 घंटे उड़ान भरने का अनुभव हो। नियमों के मुताबिक, DGCA द्वारा अनुमोदित परीक्षक या प्रशिक्षक ही जांच के बाद अन्य अन्य लोगों को मोटरचलित हैंग ग्लाइडर उड़ाने के लिए अनुमति दे सकता है। इन मानदंडों को पूरा न करने वाला कोई भी व्यक्ति हैंग ग्लाइडर नहीं उड़ा सकेगा।

नियम

DGCA की अनुमति के बिना नहीं बेचा जा सकेगा हैंग ग्लाइडर 

DGCA के अनुसार, मोटरचालित हैंग ग्लाइडर पर 25 घंटे की उड़ान के अनुभव के साथ प्रशिक्षक के पास वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL) होना आवश्यक है। नए सुरक्षा नियमों में ये भी कहा गया है कि स्वचालित हैंग ग्लाइडर को DGCA द्वारा जारी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए बिना किसी भी व्यक्ति या फर्म को बेचा नहीं जाएगा। गृह मंत्रालय से खरीदार की पृष्ठभूमि की जांच के बाद ही DGCA प्रमाणपत्र जारी करेगा।

नियम

निर्माता के लिए भी लेनी होगी गृह मंत्रालय से अनुमति

नए नियमों के अनुसार, मोटरचालित हैंग ग्लाइडर का अधिग्रहण/निर्माण या पंजीकरण करने का इरादा रखने वाले किसी भी व्यक्ति या फर्म को DGCA के माध्यम से गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करनी होगी। मोटरचालित हैंग ग्लाइडर का मालिक या संचालक इसे किसी को पट्टे या किराए पर नहीं दे सकता है। इसके अलावा गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना उड़ान के दौरान रिमोट सेंसिंग उपकरण, हथियार, फोटोग्राफी, वीडियो रिकॉर्डिंग अन्य उपकरण का इस्तेमाल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

प्लस

इजरायल पर हमास के हमले में हैंग ग्लाइडर ने निभाई अहम भूमिका

7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के आंतकी संगठन हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला करके महिलाओं और बच्चों सहित 1,400 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें से कई आतंकी हैंग ग्लाइडर के जरिए गाजा से इजरायल में दाखिल हुए और उतरते ही लोगों को ढूढ़-ढूढ़ कर मारना शुरू कर दिया। इसके बाद से इजरायली सेना की गाजा में आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी है। इस युद्ध में लगभग 5,000 आम नागरिक मारे जा चुके हैं।