आतंकी हमले की धमकी के बाद फ्रांस के 6 हवाई अड्डे कराए जा रहे खाली- रिपोर्ट
आतंकी हमले की धमकी के बाद फ्रांस के कई हवाई अड्डों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। हवाई अड्डों से बड़ी संख्या में यात्रियों को निकाला जा रहा है, जिससे देरी हो रही है और लाखों लोगों को यात्रा रद्द करनी पड़ रही है। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूलूज, लिली, नीस, नैनटेस, पेरिस-ब्यूवैस और ल्योन सहित 6 हवाई अड्डों पर बम धमाके की धमकी मिली थी।
धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पेरिस-ब्यूवैस हवाई अड्डे के 2 टर्मिनलों को खाली कर दिया गया। इसके अलावा एक्स पर एक पोस्ट में लिली हवाई अड्डे ने कहा, 'बम धमाके की धमकी के बाद इसे खाली कराया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।' हालांकि, फ्रांस ने अब तक ये बताया है कि ये धमकी किस संगठन द्वारा दी गई ।
फ्रांस के स्कूल में घुसकर आतंकी ने की थी शिक्षक की हत्या
इससे पहले फ्रांस में 20 वर्षीय मोहम्मद मोगुश्कोव शुक्रवार को एक स्कूल में घुस गया था और यहां एक शिक्षक डॉमिनिक बर्नार्ड की चाकू से हत्या कर दी थी। इस घटना में 3 और लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताते हुए हमलावर को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद पूरे फ्रांस में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। देश में यहूदियों की आबादी को देखते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
इजरायल-हमास युद्ध के बीच कई देशों में बढ़ाए गए सुरक्षा के इंतजाम
इजरायल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर में कई देश सतर्क हैं। अमेरिका में 2,000 से अधिक सैनिकों, युद्धपोतों और विमानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा ब्रिटेन और जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। हाल ही में भारत की खुफिया एजेंसियों ने भी माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के पूर्व नेता खालिद मशाल द्वारा 13 अक्टूबर, 2023 को 'वैश्विक जिहाद दिवस' का आह्वान किया गया था। हमास ने मुसलमानों से फिलिस्तीन, जेरूसलम और अल-अक्सा के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने का आग्रह किया था। इसके बाद तमाम देशों ने अपने यहां रहने वाले इजरायलियों और यहूदियों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। इस आह्वान वाले दिन चीन में इजरायल के एक राजनयिक पर चाकू से हमले की घटना सामने आई थी।