प्रधानमंत्री मोदी ने जताया गाजा के अस्पताल पर हुए हवाई हमले पर दुख, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा के अस्पताल पर हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की जान जाने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गाजा के अल अहली अस्पताल में जीवन की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिजनों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। जारी संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर मामला है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'
हमला
किस अस्पताल पर हुआ हमला?
मंगलवार रात को मध्य गाजा में स्थित अल अहली अरबी बापिस्ट अस्पताल पर हवाई हमला हुआ था, जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे अधिक हैं।
हमास के अंतर्गत आने वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया इजरायल ने अस्पताल पर हवाई हमला किया था।
इजरायल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि हमास के सहयोगी आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद की एक रॉकेट असफल लॉन्च के बाद अस्पताल से टकराई।
नाराजगी
प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल पर हमास के हमले पर भी जताई थी नाराजगी
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले इजरायल पर हमास के आतंकी हमले को लेकर भी दुख और नाराजगी जता चुके हैं।
उन्होंने 7 अक्टूबर को इस संबंध में एक्स पर लिखा था, 'इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 4,500 से अधिक जानें जा चुकी हैं।