सीरिया का दावा- इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो के एयरपोर्ट पर बरसाए बम
इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब सीरिया ने दावा किया है कि इजरायल ने उसके 2 एयरपोर्ट पर बमबारी की है। खबर के मुताबिक, सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो शहर के एयरपोर्ट पर इजरायल ने बम बरसाए हैं। इसके बाद दोनों ही एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सीरिया आ रहे थे ईरान के विदेश मंत्री
इजरायल का ये हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का विमान दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। हालांकि, हमले के बाद होसैन का विमान लैंड नहीं हो सका और उसे वापिस तेहरान की ओर रवाना किया गया है। बता दें कि ईरान ने घोषणा की थी कि उसके विदेश मंत्री संघर्ष के बीच क्षेत्रीय देशों का दौरा करेंगे। होसैन को इस दौरान लेबनान और इराक भी जाना था।
इजरायल बोला- और हमले करेंगे
सोशल मीडिया पर अपुष्ट सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इजरायली सेना ने इस संबंध में एक बयान दिया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने सीरिया से मोर्टार गोले दागने के जवाब में दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों पर बमबारी की है। हम आने वाले दिनों में सीरिया में और भी ठिकानों को नष्ट करेंगे।" बता दें कि इजरायल इससे पहले भी सीरिया पर हमले करता रहा है।
ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया के राष्ट्रपति से की थी बात
बता दें कि ये हमला ऐसे वक्त हुआ है जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अपने सीरियाई समकक्ष बशर अल-असद से बात की थी। उन्होंने अरब और इस्लामी देशों से इजरायल का सामना करने में सहयोग करने का आह्वान किया था। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी इस वक्त इजरायल के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका हमेशा इजरायल के साथ है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे। ये रॉकेट इजरायल के सीमाई शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ की कई लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर हवाई हमले किए और कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया। इस संघर्ष में अब तक दोनों पक्षों के करीब 2,500 लोग मारे गए हैं।