ईरान ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा- हिजबुल्लाह युद्ध में शामिल हुआ तो होगा बड़ा नुकसान
एक हफ्ते से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने इजरायल से गाजा पर अपने हमले रोकने का आह्वान किया है। उन्होंने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर लेबनान का आतंकी समूह हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो ये युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है, जिसका खामियाजा इजरायल को भुगतना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि इस युद्ध को लेकर ईरान के विदेश मंत्री ने और क्या कहा?
इजरायल को गाजा पर हमले जल्द बंद करने चाहिए- ईरानी विदेश मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री ने अमीराब्दुल्लाहियन ने शनिवार को अपने बयान में कहा, "हिजबुल्लाह ने इस युद्ध के सभी परिदृश्यों को ध्यान में रखा है, जिसके मद्देनजर इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पट्टी पर अपने हमले बंद करने चाहिए।" उन्होंने कहा, "तेल अवीव को हिजबुल्लाह को अपना सबसे गंभीर तात्कालिक खतरा मानना चाहिए और उन्होंने चेताया कि अगर हिजबुल्लाह इस युद्ध में शामिल हुआ तो इजरायल को बड़ा नुकसान हो सकता है।"
ईरानी विदेशी मंत्री बोले- हिजबुल्लाह के नेता से हुई थी बात
ईरानी विदेश मंत्री अमीरबदोल्लाहियन ने कहा कि उन्होंने हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें लेबनान में समूह की स्थितियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मैं उन परिदृश्यों के बारे में जानता हूं जो हिजबुल्लाह ने पैदा किए हैं और युद्ध के प्रतिशोध में हिजबुल्लाह जो भी कदम उठाएगा, उससे जायोनी में बड़ा भूचाल आ जाएगा।" उन्होंने कहा, "मैं युद्ध का समर्थन करने वालों को पहले ही चेतावनी देता हूं।"
युद्ध को रोकने में कल बहुत देर हो सकती है- ईरानी विदेश मंत्री
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, "मैं युद्ध अपराधियों और इसका समर्थन करने वालों को चेतावनी देना चाहता हूं इससे पहले कि गाजा में नागरिकों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए बहुत देर हो जाए।" उन्होंने कहा, "मैं मध्य पूर्व में संयुक्त राष्ट्र (UN) के अधिकारियों से संपर्क करूंगा क्योंकि अभी भी इस युद्ध को समाप्त करने की पहल पर कार्य करने का अवसर है, लेकिन कल बहुत देर हो सकती है।"
लेबनान सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्लाह की बीच तनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री का बयान ऐसे समय में सामने आया जब इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान की सीमा पर एक इजरायली ड्रोन हमले में उसने एक मिसाइल को मार गिराया है। इज़राइल का अनुमान है कि हिजबुल्लाह के पास लगभग 1.5 लाख रॉकेट और मिसाइलें हैं, जो इजरायल में कहीं भी हमला कर सकती है। हिजबुल्लाह का दावा है कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर 4 इजराइली ठिकानों पर कई रॉकेट दागे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हिजबुल्लाह लेबनान का एक कट्टर आतंकवादी समूह है। 1982 में इजरायल ने जब दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण किया था तब हिजबुल्लाह समूह अस्तित्व में आया था। हालांकि, इस समूह की आधिकारिक रूप से स्थापना 1985 में हुई थी। ये समूह समय-समय पर इजरायल पर हमला करता रहता है, जो हमास की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक और मजबूत है। साल 2006 में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच करीब एक महीने तक युद्ध चला था।