इजरायल पर अब लेबनान और सीरिया से हमला, 3 तरफ से युद्ध का खतरा
इजरायल-फिलिस्तीन की जंग के बीच अब लेबनान और सीरिया ने भी यहूदी देश पर हमले शुरू कर दिए हैं। इस जंग में अब तक इजरायल के 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास के बर्बर आतंकी हमले के बाद उसे जबरदस्त जवाब दे रहा है। इजरायल ने बमबारी कर गाजा निवासियों के बचने का एकमात्र रास्ता भी बंद कर दिया है। आइए जानते है इस जंग के कारण इजरायल और गाजा पट्टी में क्या हालात हैं।
इजरायल में 2,800 घायल, गाजा में 765 की मौत
इजरायल के इतिहास के सबसे भीषण हमलों में शामिल हमास के इस आतंकी हमले में 2,800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गाजा में 765 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इजरायली बलों ने दावा किया है कि उसे देश के अंदर हमास के 1,500 से अधिक आतंकवादियों के शव मिले हैं। इजरायल के 100 से अधिक लोग लापता हैं और हमास के उन्हें बंदी बनाने की आशंका है।
सीरिया ने भी इजरायल पर किया हमला
मंगलवार को सीरिया की ओर से गोलान हाइट्स पर कई गोले दागे गए। इजरायली बलों ने कहा कि कई गोले इजरायली क्षेत्र में घुस गए और खुले इलाकों में गिरे, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद इजरायल ने तोपखाने से गोलों के स्रोत को निशाना बनाते हुए सीरिया में हमले किए। इससे एक दिन पहले लेबनान की सीमा की तरफ से भी हिजबुल्ला के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। जवाबी हमले में 2 आतंकी मारे गए थे।
लेबनान की तरफ से मिसाइलें भी दागी गईं
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि लेबनान से पश्चिमी गलील में 15 मिसाइल दागी गईं, जिससे कई शहरों में सायरन बजने लगे। IDF के अनुसार, 4 मिसाइलों को आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया, जबकि बाकी खुले इलाकों में गिरीं, जिससे कोई क्षति नहीं हुई है। इससे पहले रविवार को हिजबुल्ला ने विवादित माउंट डोव क्षेत्र में 3 इजरायली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट दागे थे।
गाजा पट्टी पर एक के बाद एक हमले कर रही इजरायली वायुसेना
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के 5वें दिन भी इजरायल गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। अब तक हमास के 2,294 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। गाजा के पश्चिम में हमास के एक वार रूम, एक सैन्य परिसर और हथियार गोदाम को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया है। इस हमले में वायुसेना ने हमास के अर्थव्यवस्था मंत्री जवाद अबू शमाला और जकारिया अबू मैमर को भी मार गिराया।
इजरायल ने गाजा पट्टी सीमा क्षेत्र पर किया नियंत्रण
इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने अपने दक्षिणी क्षेत्र और गाजा पट्टी के साथ लगने वाली सीमा पर मंगलवार सुबह नियंत्रण हासिल कर लिया। इसके साथी ही आसपास के खनन इलाकों को भी सील कर दिया है, जिससे घुसपैठ रोकी जा सके। बता दें कि गाजा पानी, बिजली, दूरसंचार और अन्य कई सुविधाओं के लिए पूरी तरह से इजरायल पर निर्भर है। हमास के हमले के बाद इन सुविधाओं की आपूर्ति इजरायल ने रोक दी है।
इजरायल ने गाजा निवासियों के बचने का एकमात्र रास्ता भी किया बंद
मंगलवार को इजरायली बमबारी ने गाजा से निकलने के एकमात्र रास्ते को भी बंद कर दिया। राफा स्थित यह रास्ता गाजा को मिस्र से जोड़ता है और अब गाजा निवासियों के पास युद्ध से भागने और बचने का कोई विकल्प नहीं है। इजरायल के एक तरफ गाजा के लोगों को युद्ध से दूर जाने को कहने और दूसरी तरफ उनका बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता बंद करने पर सवाल उठ रहे हैं।
इजरायल पहुंचा अमेरिकी हथियारों का पहला जहाज
अमेरिकी हथियारों से लदा पहला विमान इजरायल पहुंच गया है। IDF ने बताया कि ये विमान दक्षिणी इजरायल के नेवातिम सैन्य हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। उसने कहा कि युद्ध के समय में दोनों सेनाओं के बीच सहयोग क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की थी। ये जंग शुरू होने के बाद उनके बीच तीसरी बातचीत थी।
हमले में इजरायल के अलावा इन देशों के नागरिकों की भी हुई मौत
अमेरिका, ब्राजील, कंबोडिया, कनाडा, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, पनामा, पैराग्वे, रूस, श्रीलंका, थाईलैंड और यूक्रेन सहित कई देशों ने हमास के हमले में अपने नागरिकों की हत्या, अपहरण या लापता होने की सूचना दी है। जब हमास ने इजरायल पर हमला किया, तब लापता विदेशियों में से कई दक्षिणी इजरायल के रेगिस्तान में एक संगीत समारोह में थे। अर्जेंटीना के 7 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 15 अभी भी लापता हैं। अमेरिका के 11 नागरिकों के मौत हुई है।
शनिवार को हमास ने किया था इजरायल पर हमला
फिलिस्तीन के गाजा की सत्ता पर काबिज हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे। ये रॉकेट इजरायल के सीमाई शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ भी की और एक पुलिस स्टेशन और सेना के वाहनों पर कब्जा कर लिया। गाजा-इजरायल की सीमा पर लगी मोर्चेबंदी को भी तोड़ दिया गया। हमास ने इजरायल के कई लोगों को बंधक बना लिया है।