
ऋतिक की 'वॉर 2' या रजनीकांत की 'कुली', बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन किसका बजा डंका?
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में 14 अगस्त को जहां ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' रिलीज हुई, वहीं रजनीकांत 'कुली' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हुए। दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। 'वॉर 2' और 'कुली' एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की। दूसरे दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी इन फिल्मों ने शानदार कमाई की है। आइए जानें दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी रहा।
वॉर 2
2 दिन में 100 करोड़ के पार हुई फिल्म
बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत 'वॉर 2' की कमाई में दूसरे दिन बढ़िया इजाफा देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषओं में मिलाकर 56.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन इसने 52.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह दो दिनों में 'वॉर 2' की कुल कमाई 108.00 करोड़ रुपये हो चुकी है।
मुकाबला
'कुली 2' ने दी 'वॉर' को शिकस्त
रजनीकांत की 'कुली' ने पहले दिन 'वॉर 2' को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन दूसरे ही दिन ऋतिक की फिल्म ने 'कुली' को धूल चटा दी है। लोकेश कनगराज की 'कुली' ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 4 भाषाओं में 53.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि ओपनिंंग डे पर इसने 65.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, कुल कमाई के मामले में कुली 118.50 करोड़ की कमाई के साथ अभी भी 'वॉर 2' से आगे है।
स्टारका
'कुली' में नजर आ रहे ये कलाकार
'कुली' में नागार्जन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम भी हैं, वहीं आमिर खान और पूजा हेगड़े ने भी फिल्म में कैमियो किया है। फिल्म में रजनीकांत का मास अवतार देख दर्शक सीटियां बजाते और तालियां पीटते नजर आए हैं। थलाइवा का एक्शन और स्वैग देख दर्शक एक बार फिर उनके मुरीद हो गए हैं। रजनीकांत के सिनेमाई सफर के 50 साल पूरे होने की खुशी में दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया है।
रिकॉर्ड
'वॉर 2' बना चुकी ये रिकॉर्ड
साल 2019 में आई 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' ने 15 अगस्त के दिन सबसे अधिक 55.40 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'गदर 2', 51.80 करोड़ की कमाई करने वाली 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ दिया है। 'वॉर 2' के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। ऋतिक फिल्म में कियारा के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।