LOADING...
वेस्ट बैंक में सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद वापस लौटी इजरायली सेना, 12 फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायली सेना की कार्रवाई में 12 फिलिस्तीनियों की मौत की खबर है

वेस्ट बैंक में सबसे बड़ी कार्रवाई के बाद वापस लौटी इजरायली सेना, 12 फिलिस्तीनियों की मौत

लेखन आबिद खान
Jul 05, 2023
12:02 pm

क्या है खबर?

इजरायल की सेना फिलिस्तीन के शहर जेनिन में बीते 20 सालों में अब तक की सबसे घातक सैन्य कार्रवाई के बाद वापस लौट गई है। बता दें कि 2 दिन पहले सेना ने जेनिन में स्थित शरणार्थी शिविरों में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया था। इसमें 12 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए। एक इजरायली सैनिक की भी मौत की खबर है। सोमवार सुबह से इजरायली सेना यहां ऑपरेशन चला रही थी।

रॉकेट

गाजा उग्रवादियों ने इजराइल पर दागे रॉकेट

तनाव के बीच गाजा उग्रवादियों ने भी इजरायल पर 5 रॉकेट दागे, जिसे इजरायल की आयरन डोम प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सुरक्षित स्थल की ओर भागते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉकेट हमले में किसी के घायल होने या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इजरायल ने भी इस बात की पुष्टि की है।

जेनिन

जेनिन में चारों ओर तबाही

इजरायल की सैन्य कार्रवाई में जेनिन को भारी नुकसान हुआ है। अलजजीरा के मुताबिक, "चारों ओर विनाश है। सड़कें उखड़ गई हैं। बुलडोजरों ने कारों को एक तरफ धकेल दिया है और वे बिल्कुल बर्बाद हो गई हैं।" फिलीस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि जेनिन से करीब 500 परिवारों और 3,000 लोगों को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है। फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 20 की हालत गंभीर है।

Advertisement

हमास

हमास चरमपंथी के हमले में 9 घायल

इजरायल की कार्रवाई के बाद चरमपंथी संगठन हमास के एक सदस्य ने तेल अवीव के एक भीड़भाड़ वाले बस अड्डे में लोगों पर कार चढ़ा दी। इसके बाद लोगों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया, जिसमें एक गर्भवती महिला समेत 8 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद एक नागरिक ने ही हमलावर को मार गिराया। बाद में हमास ने दावा किया कि हमलावर उसका सदस्य था और इजराइली हमले का बदला ले रहा था।

Advertisement

बयान

इजराइली प्रधानमंत्री बोले- जंग जारी रहेगी

तेल अवीव में एक हमास चरमपंथी के हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "इस तरह के हमले आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को नहीं रोक सकते हैं। अभी के लिए इजराइली सेना अपना मिशन पूरा करके लौट रही है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम फिर लौटेंगे।" दूसरी ओर हमास नेता ओसामा हमदान ने कहा, "तेल अवीव हमले के लिए इजराइली सेना जिम्मेदार है। उन्होंने जेनिन में जो किया, ये उसी का नतीजा है।"

Advertisement