बेंगलुरू: आतंकी संगठन IS से कथित संबंधों के चलते 28 वर्षीय डॉक्टर गिरफ्तार
क्या है खबर?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से कथित संबंध के चलते बेंगलुरू के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
डॉक्टर का नाम अब्दुर रहमान बताया जा रहा है। आरोप है कि 28 वर्षीय रहमान आतंकियों की मदद करने के लिए एक मेडिकल ऐप बना रहे थे।
रहमान एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में काम कर चुके हैं। उन्हें इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस (ISKP) से कथित संबंधों के चलते सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
जांच
NIA कर रही ISKP मामले की जांच
इस मामले की जांच फिलहाल NIA कर रही है।
शुरुआत में यह मामला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मार्च में शुरू किया था। तब पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले एक दंपति जहांजेब समी वानी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग को दिल्ली के ओखला विहार से गिरफ्तार किया था।
इन दोनों पर ISKP से जुड़े होने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।
ISKP मुख्यतौर पर मध्य और दक्षिण एशिया में सक्रिय है।
जानकारी
IS के दुबई मॉड्यूल के संपर्क में था कश्मीरी दंपति
बताया जा रहा है कि यह दंपति IS के दुबई मॉड्यूल के सदस्य अब्दुल्ला बासित के संपर्क में था, जिसे NIA ने एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था। बासित फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
बयान
रहमान ने कबूल की आतंकियों के लिए ऐप बनाने की बात- NIA
रहमान की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए NIA की प्रवक्ता सोनिया नारंग ने कहा कि पूछताछ के दौरान रहमान ने कबूल किया है कि वह IS की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समी और सीरिया में बैठे दूसरे आतंकियों के साथ मिलकर एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप बना रहा था। वह हमलों में घायल हुए IS के लड़ाकों की मदद और उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए मेडिकल ऐप और हथियारों से जुड़ी ऐप पर काम कर रहा था।
बयान
सीरिया भी गए थे रहमान- NIA
NIA को पता चला है कि रहमान 2014 की शुरुआत में सीरिया में गए थे और उन्होंने वहां IS के एक मेडिकल कैंप का दौरा किया था। 10 दिन के दौरे पर वहां आतंकियों का इलाज करने के बाद वो भारत लौटे थे।
नारंग ने बताया कि रहमान की गिरफ्तारी के बाद NIA ने उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं, जिनमें कई अहम साक्ष्य हैं।
जानकारी
बीते महीनों में हो चुकी हैं ISKP से जुड़ी कई गिरफ्तारियां
कश्मीर के रहने वाले दंपति और रहमान के अलावा NIA ने पिछले महीने नबील एस खत्री और सादिया अनवर शेख को पुणे से गिरफ्तार किया था। इन पर ISKP से जुड़े होने और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।
रिपोर्ट
केरल और कर्नाटक में 'बड़ी संख्या' में IS आतंकी मौजूद- UN
बीते महीने संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकवाद पर जारी एक रिपोर्ट में केरल और कर्नाटक में 'बड़ी संख्या' में IS के आतंकवादी होने की बात कही गई थी।
इसमें कहा गया था कि आतंकी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS), जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के लगभग 150-200 आतंकी है, वह इलाके में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है।
रिपोर्ट में लिखा गया है कि IS के भारतीय सहयोगी हिंद विलायाह में 180-200 सदस्य है।