भूत का वीडियो बनाकर लखपति बनने का मौका, 83 लाख रुपये दे रही है यह कंपनी
क्या है खबर?
असल में भूत होते हैं या नहीं, इसको लेकर हमेशा से विवाद रहा है। अब अमेरिका में स्थित अमेजन के स्वामित्व वाली एक कंपनी 'रिंग' ने अनोखा ऑफर लेकर आई है।
कंपनी का कहना है कि अगर इस हैलोवीन सीजन में कोई व्यक्ति उन्हें असल भूत या भूतियां गतिविधियों से जुड़ा वीडियो बनाकर देता है तो इसके बदले में उसे एक लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
कंपनी
हम भूत को देखना चाहते हैं- रिंग
कंपनी के मुताबिक, लोगों को इस ऑफर का पुरस्कार जीतने के लिए असाधारण गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद करना होगा।
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ring.com पर कहा, "वीडियो में असाधारण तैरते हुए गोले और धुंधली परछाइयों से लेकर परिवार या दोस्तों द्वारा मूर्खतापूर्ण वेशभूषा पहने हुए कुछ भी हो सकता है। अगर आपको कोई भूत मिलता है तो हम उसे देखना चाहते हैं।"
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कंपनी ने विस्तार से जानकारी साझा की हैं।
तरीका
आप कैसे ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा?
अगर आप इस अनोखी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो सबसे पहले रिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना खाता बनाकर उस लॉग इन करें और निर्देशों का पालन करें।
ध्यान रखें कि आपकी भूतिया गतिविधियों वाली वीडियो 30 सेकंड या उससे कम की होनी चाहिए और मौजूद रिंग डिवाइस पर कैप्चर की जानी चाहिए।
बता दें कि 1 नवंबर तक प्राप्त होने वाली केवल पहली 5,000 वीडियो क्लिप ही पुरस्कार की दौड़ में शामिल की जाएंगी।
विजेता
कौन करेगा विजेता का चयन?
एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया है कि फिल्म सीरीज 'घोस्टबस्टर्स' और नेटफ्लिक्स की टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के अभिनेता फिन वोल्फहार्ड रिंग की ग्रेट घोस्ट सर्च प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के तौर पर काम करेंगे, जो विजेता का चयन करने में मदद करेंगे।
वीडियो में भूत या भूतिया गतिविधियों की स्पष्टता के आधार पर प्रतियोगियों को 100 में से अंक दिए जाएंगे और वीडियो क्लिप कितनी आकर्षक और निर्णायकों को खुद से जोड़ने वाली है, यह भी देखा जाएगा।
अन्य मामला
अजीब डिजाइन वाले सुझाव देने पर 78 करोड़ रुपये दे रही थी Airbnb
यह पहली बार नहीं है, जब किसी कंपनी ने अजीबोगरीब प्रतियोगिता के लिए भव्य पुरस्कार राशि सुनिश्चित की हो।
इससे पहले साल 2022 में लोकप्रिय वैकेशन रेंटल कंपनी Airbnb ने लोगों से अजीब और अनोखे डिजाइन आइडियाज मांगे।
दरअसल, कंपनी चाहती थी कि वे ऐसी प्रॉपर्टीज बनाएं, जो सबसे हटकर और अनोखी हों।
इसके लिए कंपनी ने एक करोड़ डॉलर (करीब 78.2 करोड़ रुपये) का OMG! फंड शुरू किया था, जिसके लिए 100 प्रतिभागियों को चुना था।