इजरायल ने युद्ध विराम की अपील को अनसुना किया, लेबनान में हिजबुल्लाह पर लक्षित जमीनी हमला
इजरायल ने तमाम देशों की युद्ध विराम की अपील को अनसुना करते हुए मध्य पूर्वी देश लेबनान में अपना हमला सोमवार रात को भी जारी रखा। इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह समूह के ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर लक्षित जमीनी हमला किया है। इजरायल ने बताया कि जिन जगहों पर हमला किया गया है वह सीमा क्षेत्र है और वहां से उत्तरी इजरायल के लोगों के लिए खतरा था।
इजरायली सेना ने बयान में क्या कहा?
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने एक्स पर लिखा, 'IDF जनरल स्टाफ और उत्तरी कमान द्वारा निर्धारित एक व्यवस्थित योजना के अनुसार काम कर रहा है, जिसके लिए IDF सैनिकों ने हाल के महीनों में प्रशिक्षण लिया है और तैयारी की है। इजरायली वायु सेना और IDF आर्टिलरी क्षेत्र में सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमलों के साथ जमीनी बलों का समर्थन कर रहे हैं। ऑपरेशन को मंजूरी दी गई और इसे राजनीतिक स्तर के निर्णय के अनुसार अंजाम दिया गया।'
अमेरिका और यूरोपीय संघ समेत अन्य देशों ने युद्ध विराम का आह्वान किया
इजरायल का लेबनान पर हमला उस समय भी चल रहा है, जब अमेरिका, यूरोपीय संघ और अरब देशों ने युद्ध विराम का आह्वान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के हमले से कुछ घंटे पहले सोमवार को लेबनान में युद्ध विराम का आह्वान किया था। अमेरिका एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल लेबनान में सीमित जमीनी घुसपैठ करेगा, लेकिन इससे ईरान के साथ सीधे टकराव का खतरा है और इसके लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आगाह किया गया।