ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू ने मध्य पूर्व में बड़े हमले की चेतावनी दी
इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है। लेबनान में हिजबुल्लाह कमांडरों की मौत और लक्षित जमीनी हमलों से गुस्साए ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागी, जिससे इजरायल बौखला गया है। इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि तेहरान ने बड़ी गलती की है, जिसकी सजा उसे भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने मध्य पूर्व में बड़े हमले से जवाब देने का संकल्प लिया। इजरायल बुधवार रात ईरान पर हमला करेगा।
इजरायल की क्या है तैयारी?
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक बयान में बताया कि वायुसेना पूरी तरह से काम कर रही है और आज रात वह मध्य पूर्व में शक्तिशाली हमले जारी रखेगी, जैसा कि पिछले साल भर होता रहा है। उन्होंने बताया कि ईरान ने उनके क्षेत्र में 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है, जिसका परिणाम भुगतने के लिए तेहरान को तैयार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान मध्य पूर्व को तनाव की ओर धकेल रहा है।
ईरान ने इजरायल के 3 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
मंगलवार को ईरान के मिसाइल दागने के बाद पूरे इजराइल में हजारों सायरन बजने लगे। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि इजराइली वाणिज्यिक केंद्र तेल अवीव के आसपास के 3 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बताया कि हमला 1 घंटे तक चला, जिसमें 2 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इजरायल ने बताया कि यह हमला पिछले सप्ताह हसन नसरल्लाह और तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनीया की मौत के जवाब में था।
हमले के बाद ईरान ने क्या कहा?
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने हमले के बाद कहा कि उनके देश ने अपने "वैध अधिकारों" का प्रयोग किया है और जायोनी शासन की आक्रामकता का निर्णायक जवाब दिया है। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा कि तेहरान की कार्रवाई समाप्त हो चुकी है, यह तब तक रुकेगी जब तक कि इजरायल आगे की जवाबी कार्रवाई को आमंत्रित करने का फैसला नहीं करता। युद्ध के बीच इजराइल, इराक और जॉर्डन ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए।
इजरायल ने जारी किया ईरान की मिसाइल हमलों का वीडियो
इजरायल का लेबनान पर भी हमला जारी
ईरान द्वारा मिसाइल दागने के बाद इजरायली सेना ने घोषणा की कि वह लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी कर रही है। लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि बुधवार की सुबह कम से कम 5 इजरायली हमलों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया है। बेरूत का दक्षिण उपनगर हिजबुल्लाह का गढ़ है। इजरायली सेना ने हमलों के बीच लोगों से इलाके को खाली करने को कहा है।
अमेरिका ने चेताया
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह ईरान समर्थित हिजबुल्लाह नेताओं की हत्या के प्रतिशोध में इस्लामिक गणराज्य के हमले के बाद अपने सहयोगी इजरायल के साथ संयुक्त प्रतिक्रिया पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मिसाइल हमले के बाद वह इजरायल का समर्थन करते हैं और वह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इस पर चर्चा करेंगे। बाइडन ने में कहा कि उनके निर्देश पर अमेरिकी सेना ने इजरायल की रक्षा का समर्थन किया।
संयुक्त राष्ट्र ने शांति की अपील की
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय आह्वान का नेतृत्व करते हुए एक बयान में कहा कि इसे अवश्य रोकना चाहिए, निश्चित रूप से युद्ध विराम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "मैं लेबनान में बढ़ते संघर्ष से बेहद चिंतित हूं और तत्काल युद्ध विराम की अपील करता हूं। लेबनान में किसी कीमत पर पूर्ण युद्ध को टाला जाना चाहिए और लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए।"