इजरायल पर ईरान ने बरसाई सैंकड़ों मिसाइलें, आतंकी हमले में भी 8 की मौत
मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर दिया, जिससे पूरे इजराइल में सायरन बजने लगे और नागरिक बम आश्रयों में चले गए। इजराइली सेना ने इस हमले की पुष्टि की है, जबकि तेल अवीव और जेरूसलम में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। इससे अलग, तेल अवीव के जाफा में हुए एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में कम से कम 8 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए।
अमेरिका ने दी थी चेतावनी
कुछ ही घंटों पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी दी थी कि ईरान जल्द ही बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद ही ईरान ने सैंकड़ों मिसाइलें दाग दी। ईरान ने कहा कि यह हमला पिछले सप्ताह इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और ईरानी ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशान की हत्या के साथ-साथ जुलाई में तेहरान में बमबारी में हमास नेता इस्माइल हनीयेह की मौत के जवाब में किया गया है।
आतंकी हमला करने वाले मारे गए
आतंकी हमले की बात करें तो इजराइल की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक क्रॉसिंग के पास हुई है। इस गोलीबारी की घटना में और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है। एक वीडियो में दो लोग हथियार लेकर ट्रेन से उतरते हुए दिखाई दिए थे, जिनको सुरक्षा बलों ने गोली मार दी।