डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- मुझे नुकसान पहुंचा तो देश के टुकड़े-टुकड़े होंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से खतरे की खुफिया रिपोर्ट के बाद मध्य पूर्व देश को चेतावनी दी। ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में एक चुनाव अभियान कार्यक्रम में कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, मेरी हत्या के 2 प्रयास हुए हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी है, और हो सकता है कि उनमें ईरान शामिल हो या न हो, लेकिन संभवतः हो सकता है।"
आगे क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने आगे कहा, "अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो मैं धमकी देने वाले देश ईरान को बताता कि यदि आप इस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी करते हैं, तो हम आपके सबसे बड़े शहरों और देश को नष्ट कर देंगे। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका राष्ट्रपति कार्यालय के माध्यम से है कि आप पूर्व राष्ट्रपतियों या राष्ट्रपति उम्मीदवारों पर कोई हमला करते हैं, तो आपका देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा, जैसा कि हम कहते।"
ईरान के राष्ट्रपति के अमेरिका आने पर सवाल दागा
ट्रंप ने कहा कि यह अजीब बात है कि ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन इस सप्ताह न्यूयॉर्क में थे और उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा दी गई, जबकि धमकियों की खबरें सामने आ चुकी थी। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास उनकी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल हैं और फिर भी वे हमारे पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए अग्रणी उम्मीदवार को धमका रहे हैं।
क्या है मामला?
ट्रंप के अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने मंगलवार को बताया कि ट्रंप को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय द्वारा ईरान की ओर से उनकी हत्या करने, अमेरिका में अस्थिरता पैदा करने, अराजकता फैलाने के वास्तविक और विशिष्ट खतरों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि खुफिया अधिकारियों ने हमलों की पहचान की है। इसके बाद ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि ईरान से उनकी जान को खतरा है और अमेरिका की सेना इंतजार कर रही है।
ईरान ने किया है इंकार
इजरायल और लेबनान में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह के छिड़ी जंग के बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी की इस खबर से हड़कंप मच गया है। ट्रंप द्वारा अपने खतरे की जानकारी साझा करने के बाद ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि वह इस गर्मी में ट्रंप को मारने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि यह खुफिया जानकारी तब सामने आई है, जब ट्रंप पर पिछले कुछ महीनों में गोलीबारी हो चुकी है।