लेबनान में हिजबुल्लाह के पेजर धमाकों में क्या इजरायल का हाथ, पेजर निर्माता ने क्या कहा?
मध्य पूर्वी देश लेबनान के कुछ हिस्सों में मंगलवार को ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर में धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 3,000 से अधिक लोग घायल हैं। धमाकों में इजरायल का हाथ होने का शक है, वहीं जिन पेजरों में धमाका हुआ वह ताइवान के गोल्ड अपोलो का बताया जा रहा है। हालांकि, गोल्ड अपोलो के संस्थापक ह्सू चिंग-कुआंग ने इस तरह के दावों का खंडन किया है।
पहले जानिए क्या है पेजर में धमाके का मामला
मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के दहियाह और पूर्वी बेका घाटी में पेजरों में धमाके हुए। ये इलाके हिजबुल्लाह के गढ़ माने जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने 1 घंटे तक विस्फोटों की आवाज सुनी। ये विस्फोट हिजबुल्लाह सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए पेजर में हुए थे, जिनमें कम से कम 9 लोगों की जान चली गई और 3,000 से अधिक लोग घायल हुए। हिजबुल्लाह के सदस्यों ने ये पेजर ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी से मंगवाए थे।
इजरायल पर पेजर विस्फोट साजिश रचने का शक
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी और अन्य अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि इजरायल ने लेबनान में आयातित ताइवान निर्मित पेजरों में विस्फोटकों को छिपाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह ने ये पेजर ताइवान के गोल्ड अपोलो से मंगवाए थे। घटना के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर विस्फोटों की साजिश रचने का आरोप लगाया तथा जवाबी कार्रवाई की कसम खाई।
गोल्ड अपोलो कंपनी ने क्या कहा?
गोल्ड अपोलो के संस्थापक कुआंग ने स्पष्ट किया कि एक यूरोपीय कंपनी (जिसका नाम नहीं बताया) ने गोल्ड अपोलो ब्रांड का उपयोग करने के लाइसेंस के तहत इन उपकरणों का उत्पादन किया है। कुआंग ने मीडिया से कहा कि यह उत्पाद उनका नहीं था, बात सिर्फ इतनी थी कि इस पर उनकी कंपनी का ब्रांड लगा था। धमाके के बाद लेबनान के सूचना मंत्री ज़ियाद मकारी ने इसे 'इजराइली आक्रम' बताया। हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायल को उचित सजा मिलेगी।
इजरायल पहले भी कर चुका है पेजर धमाका?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इजरायल के पास अपने शत्रुओं को समाप्त करने के लिए दूरस्थ और लक्षित हमलों को अंजाम देने का एक पुराना इतिहास है। 5 जनवरी, 1996 को हमास के बम निर्माता याह्या अय्याश को अपने पिता का सेलफोन पर कॉल आया। जैसे ही अय्याश बोल रहा था, फोन फट गया और उसकी तुरंत मौत हो गई। कहा जाता है कि इजरालय की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने सेलफोन में RDx डाला था, जिससे उन्होंने इसे उड़ाया।