इजरायल 10,000 निर्माण श्रमिकों के लिए भारत में चलाएगा भर्ती अभियान, जानिए कहां लगेगा शिविर
हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजरायल अपने देश में बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं में कौशल की कमी को भारत के सहयोग से दूर करेगा। इजरायल ने एक बार फिर 10,000 निर्माण श्रमिक और 5,000 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती के लिए भारत में अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इजरायल इस साल की शुरूआत में भी इस तरह का अभियान चला चुका है। भर्ती अभियान के लिए शिविर महाराष्ट्र में लगाया जाएगा।
किन-किन क्षेत्रों में होगी भर्ती?
इजराइल की जनसंख्या, आव्रजन और सीमा प्राधिकरण (PIBA) ने 4 कार्य भूमिकाओं में निर्माण श्रमिकों की आवश्यकता बताई है, जिसमें फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग और सिरेमिक टाइलिंग का काम शामिल है। इसके अलावा इजराइली स्वास्थ्य सेवाओं में देखभाल करने वालों के 5,000 पद के लिए कक्षा 10 तक पढ़ाई, मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से प्रमाणपत्र और 990 घंटे की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के साथ देखभाल कोर्स होना चाहिए। PIBA की टीम उम्मीदवारों का चयन करने के लिए भारत का दौरा करेगी।
पहले की भर्ती में 16,832 उम्मीदवारों ने भाग लिया
इजरायल ने इससे पहले भारत में जो भर्ती अभियान शुरू किया था, उसमें 16,832 उम्मीदवारों ने कौशल परीक्षण के लिए भाग लिया था और 10,349 को इजरायल के निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए चुना गया था। चयनित व्यक्तियों को 1.92 लाख रुपये का मासिक वेतन, चिकित्सा बीमा, भोजन और आवास जैसे अतिरिक्त लाभ मिलते हैं। साथ ही 16,515 रुपये का मासिक बोनस भी मिलता है। पिछली भर्ती उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में आयोजित की गई थी।