Page Loader
लेबनान में संचार उपकरणों में विस्फोट से हिजबुल्लाह के सैकड़ों सदस्य घायल, देखें वीडियो
लेबनान में संचार उपकरणों में विस्फोट से लोगों में दहशत

लेबनान में संचार उपकरणों में विस्फोट से हिजबुल्लाह के सैकड़ों सदस्य घायल, देखें वीडियो

Sep 17, 2024
09:03 pm

क्या है खबर?

लेबनान में पिछले कुछ घंटों में हाथ में पकड़े जाने वाले संचार उपकरणों (पेजर) में लगातार हो रहे विस्फोट से हिजबुल्लाह के सैकड़ों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसको लेकर लेबनान ने लोगों से इस तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने इसके पीछे इजरायल का हाथ बताते हुए आरोप लगाया है कि उसने संचार उपकरणों को हैक कर इस समन्वित हमले की साजिश रची है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटनाओं के वीडियो

घटना

ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी हुए घायल

अल जजीरा के अनुसार, हिजबुल्लाह के अधिकारी ने बताया कि पेजर विस्फोट की घटना में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। अब तक लेबनान में हिजबुल्लाह के सैकड़ों सदस्य इस हमले की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी लेबनान, देश के पूर्वी भाग तथा बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एकसाथ विस्फोट होने की खबरें आईं हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

अपील

स्वास्थ्य मंत्रालय ने की उपकरणों के इस्तेमाल से बचने की अपील

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "मंत्रालय वायरलेस संचार उपकरण रखने वाले सभी नागरिकों से मामले की सच्चाई सामने आने तक दूरी बनाए रखने की अपील करता है।" लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के कार्यालय ने कहा कि मंत्रियों को देश भर के कई क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिली है। ऐसे में लोगों को इस तरह उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह इजरायल की बड़ी हैकिंग साजिश है।