लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद कैसे चुना जाएगा ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री?
देश में चल रही राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के बीच गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 5 सितंबर को ही बोरिस जॉनसन के बाद देश की कमान संभाली थी, लेकिन राजनीतिक संकट के कारण महज 45 दिन में इस्तीफा दे दिया। अब उनकी जगह नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। आइये जानते हैं कि अब ट्रस की जगह ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कैसे चुना जाएगा।
एक हफ्ते में चुन लिया जाएगा नया चेहरा
करीब तीन महीने तक चली प्रक्रिया के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि, उनका उत्तराधिकारी एक हफ्ते के भीतर चुन लिया जाएगा। ट्रस ने प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनक को मात दी थी।
कैसे चुना जाएगा नया प्रधानमंत्री?
BBC के अनुसार, जब कंजर्वेटिव पार्टी का कोई नेता इस्तीफा देता है तो चुनाव के जरिये नया नेता चुना जाता है। यह चुनाव 1992 समिति के नियमों के तहत होता है। यह समिति हाउस ऑफ कॉमन्स में कंजर्वेटिव संसदीय समूह है और इसमें वो सभी सांसद होते हैं, जिनके पास कोई सरकारी पद नहीं होता। ट्रस की जगह लेने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह सोमवार तक चलेगी।
दावेदार को जुटाना होगा 100 सांसदों का समर्थन
प्रधानमंत्री पद की रेस में भाग लेने के दावेदार को कम से कम 100 कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन होना जरूरी होगा। अभी संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के 357 सांसद में हैं। ऐसे में तीन उम्मीदवार इस रेस में शामिल हो सकते हैं। अगर तीन उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करते हैं तो आगे चलकर सबसे कम समर्थन जुटाने वाला उम्मीदवार रेस से बाहर हो जाएगा और बाकी बचे दो के बीच पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद के लिए मुकाबला होगा।
इस स्थिति में नहीं होगा कोई चुनाव
जब दो उम्मीदवार बचेंगे तो कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद चुनाव में अपनी पसंद का उम्मीदवार बताएंगे। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता ऑनलाइन वोटिंग करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा वोट पाने वाला उम्मीदवार ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। हालांकि, नामांकन प्रक्रिया के दौरान केवल एक ही उम्मीदवार को 100 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिलता है तो कोई चुनाव नहीं होगा और वही उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद और पार्टी अध्यक्ष के पद पर चुन लिया जाएगा।
28 अक्टूबर को हो जाएगा नए प्रधानमंत्री का ऐलान
अगर दो उम्मीदवार रेस में बचते हैं तो वो मतदान प्रक्रिया समाप्त होने से पहले टेलिविजन पर एक बहस में हिस्सा लेंगे। 28 अक्टूबर तक चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और इसके बाद यह पता चल पाएगा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके बाद विजेता उम्मीदवार संसद में सबसे ज्यादा सांसदों वाली पार्टी का प्रमुख बन जाएगा। नतीजों का ऐलान होने के बाद ब्रिटेन के राजा विजयी उम्मीदवार को बुलाकर सरकार गठन को कहेंगे।
क्या अभी आम चुनाव होंगे?
ब्रिटेन में इस मौके पर नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए आम चुनाव नहीं होंगे। वहीं अगर नया प्रधानमंत्री जल्द चुनाव करवाने की घोषणा नहीं करते हैं तो अगले आम चुनाव जनवरी, 2025 में होने प्रस्तावित हैं।
दावेदारी में ये चेहरे आगे
अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, लेकिन कुछ ऐसे नाम हैं, जिनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इनमें सबसे बड़ा नाम ऋषि सुनक का है, जिन्हें लिज ट्रस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उनके अलावा पेन्नी मॉरडॉन्ट, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, रक्षा मंत्री बेन वेलेस, केमी वेदेनोक और पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवमेन भी अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं।